-फायर ब्रिगेड की 5 गाडिय़ां मौके पर पहुंची
गुरुग्राम, 6 अप्रैल . गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कूड़ा निस्तारण प्लांट में रविवार दोपहर को आग लग गई. आग की सूचना पाकर दमकल विभाग के कर्मचारी गाडिय़ां लेकर आग बुझाने पहुंचे.
गुरुग्राम के अलग-अलग फायर स्टेशनों से गाडिय़ां आग बुझाने के लिए बंधवाड़ी प्लांट पहुंचे. आग बुझाने के लिए काफी प्रयास किए गए.
आग लगने का प्राथमिक कारण बताया गया है कि कूड़े में कोई जलती हुई वस्तु आ गई थी. उस कारण से गर्मी व हवा से आग सुलगती गई और आगे बढ़ती गई. दमकल विभाग के कर्मचारी कड़ी मशक्कत से आग बुझाने में जुट गए. सेक्टर-37 फायर स्टेशन, उद्योग विहार, भीम नगर से भी गाडिय़ां आग बुझाने के लिए पहुंची. दमकल विभाग के अधिकारी जयनारायण के मुताबिक आग अंदर ही अंदर ज्यादा फैल गई. इसलिए आग बुझाने में समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए गाडिय़ां और भी मंगवाई जा सकती हैं.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि गर्मी का मौसम है. इसमें आग जल्दी फैलती है. अपने घरों से कूड़ा-करकट गाड़ी में डालने से पहले अच्छी तरह से देख लें कि उसमें आग ना हो. किसी एक की लापरवाही से बहुत से लोग प्रभावित होते हैं. कूड़े के ढेर में आग लगने के बाद उसे बुझाना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. साथ ही एक कारण यह भी है कि पुराने कूड़े के नीचे मिथेन गैस बनने लगती है और आग उत्पन्न हो जाती है. इसलिए हमें सतर्कता बरतनी चाहिए.
You may also like
यूपी का खूंखार गैंगस्टर, अमर होने के लिए की 86 हत्या, लेकिन एक लड़की बन गई मौत की वजह ⁃⁃
पश्चिम बंगाल में जीएसटी कलेक्शन 11.43 प्रतिशत बढ़ा, ममता सरकार ने अपनी पीढ़ थपथपाई
Aravalli Green Wall Project Workshop Emphasizes Ecosystem Protection and Natural Climate Solutions
प्राइवेट पार्ट काटा-आंखें निकाली बाहर, बिहार में बुजुर्ग को दी ऐसी खौफनाक मौत, सुनकर कांप जाएगी रूह ⁃⁃
"25 करोड़ मुसलमानों के नाम बदलोगे क्या?" हरीश रावत ने क्यों साधा धामी पर निशाना