Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री का दो माह में पुन: मप्र आगमन सौभाग्य का विषय: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Send Push

– प्रधानमंत्री के आनंदपुर धाम पधारने पर नागरिक उत्साहित हैं, तैयारियां हुईं पूर्ण

भोपाल, 10 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मध्य प्रदेश के आनंदपुर धाम में शुक्रवार, 11 अप्रैल को वार्षिक वैशाखी मेले के अवसर आयोजित कार्यक्रम में पधारने पर उनका अभिनन्दन किया है. उन्होंने कहा है कि 24 और 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने के दो माह के अंदर प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश आगमन सौभाग्य का विषय है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन प्रदेशवासियों के मन में आनंद और उत्साह भरने का माध्यम बना है. मध्य प्रदेश सरकार और प्रदेश के नागरिक प्रधानमंत्री मोदी का पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत के लिए आतुर हैं. निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति से मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत को अक्षुण्ण बनाये रखने के हमारे प्रयासों को नयी शक्ति मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश पर निरंतर विकास और विश्वास के आशीर्वाद की वर्षा के लिए समस्त नागरिकों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से अभिनन्दन करता हूं.

प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर अपने 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि हम देश की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी दिशा में कल दोपहर बाद करीब 3:15 बजे मध्य प्रदेश के ईसागढ़ में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन का सौभाग्य मिलेगा. इसके बाद आनंदपुर धाम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा.

————-

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now