Next Story
Newszop

औरैया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक

Send Push

औरैया, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के महेवा गांव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (मध्य उत्तर प्रदेश) अमरमणि कश्यप रहे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी सदैव दलित, शोषित, वंचित तथा अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ खड़ी रही है और आगे भी उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने गरीबों और किसानों के हित में कई योजनाएँ चलाई हैं, जिनका लाभ तभी मिलेगा जब लोग जागरूक होकर उनका सही उपयोग करेंगे।

अमरमणि कश्यप ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समाज के कमजोर वर्ग को राजनीतिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा और रोजगार के प्रति जागरूक हों तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने में योगदान दें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पार्टी की जिलाध्यक्ष वंदना सिंह पाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी का उद्देश्य केवल चुनावी राजनीति करना नहीं है, बल्कि समाज को जागरूक बनाना और हर गरीब परिवार तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि आज भी कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें पेंशन, आवास, राशन व स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। हमारा अभियान है कि प्रत्येक कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर लोगों को इन योजनाओं के प्रति जागरूक करे और उनका सही हक दिलाने में मदद करे।

बैठक में जिले के तमाम पदाधिकारी और हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संगठन को और मजबूत बनाने तथा जनता की समस्याओं के समाधान हेतु सामूहिक संकल्प लिया।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Loving Newspoint? Download the app now