Next Story
Newszop

धारावाहिक रामायण के `राम' अरुण गोविल आज से तीन दिनों के नेपाल भ्रमण पर

Send Push

काठमांडू, 11 अप्रैल . धारावाहिक `रामायण’ में भगवान श्रीराम की भूमिका निभा चुके भाजपा सांसद अरुण गोविल शुक्रवार से तीन दिनों के नेपाल दौरे पर आ रहे हैं.

जनजाति कल्याण आश्रम द्वारा संचालित आमाको माया छात्रावास के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद अरुण गोविल के नेपाल आ रहे हैं.सं्स्था के बागमती प्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने बताया कि शनिवार को काठमांडू के आर्मी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में अरुण गोविल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. अरुण गोविल शुक्रवार दोपहर 2 बजे काठमांडू पहुंचने के बाद शाम में शहर के प्रबुद्ध लोगों के कार्यक्रम में शामिल होंगे. शनिवार को छात्रावास के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे और भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन भी करेंगे. रविवार को अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद उनकी वापसी होगी.

नेपाल के दुर्गम क्षेत्र में शिक्षा, संस्कृति और संस्कार के प्रति बच्चों में जनजागृति फैलाने के उद्देश्य से छात्रावास का संचालन किया जा रहा है. चौधरी के मुताबिक इस समय पूरे देश में 15 बड़े छात्रावास संचालन में है जिसमें दुर्गम क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद छात्रों के लिए निःशुल्क आवास, शिक्षा भोजन की व्यवस्था की जाती है. समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा दिए गए सहायता से इस तरह का प्रकल्प चलाया जा रहा है.

—————

/ पंकज दास

Loving Newspoint? Download the app now