भागलपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर परबत्ती भागलपुर में शनिवार को भागलपुर विभाग का विभागीय प्रचार-प्रसार बैठक आयोजित हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ भागलपुर विभाग के जिला निरीक्षक विनोद कुमार, विद्यालय के सचिव अजीत जैन, प्रधानाचार्य आकाश कुमार, प्रांतीय प्रचार प्रसार सह प्रमुख शशि भूषण मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर विनोद कुमार ने कहा कि प्रचार प्रसार एक समग्र तंत्र है जिसमें प्रिंटिंग प्रेस, पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक माध्यम, रेडियो, सिनेमा, इंटरनेट आदि सूचना के माध्यम सम्मिलित होते हैं। प्रचार प्रसार विद्या भारती का दर्पण एवं दीपक है। आज पश्चिमी सभ्यता का आगमन समाज में आवश्यक फैशन बन चुकी है। प्रचार प्रसार प्रमुख आचार्यों का दायित्व हो जाता है कि वह विद्यालय के प्रत्येक कार्यक्रमों को प्रचार प्रसार के माध्यम से समाज को जागरुक करते रहें, जिससे समाज विद्या भारती के विचारधारा से अवगत हो सके और विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र बन सके।
अजीत जैन ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। विद्या भारती के विचारों को समाज तक पहुंचाना प्रचार प्रसार का कार्य होना चाहिए। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य आकाश कुमार एवं मंच संचालन प्रांतीय प्रचार प्रसार सह प्रमुख शशि भूषण मिश्र द्वारा किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
कन्नौज डीएम की अनूठी पहल: शिकायत लेकर आये फरियादियों को दिए फलदार पौधे
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास
नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल ने वंतारा जामनगर का किया दौरा, बोले – 'यहां आने का अनुभव अद्भुत'
मध्य प्रदेश : 'एकलव्य आदर्श विद्यालय' में आदिवासी बच्चों को मिल रही निःशुल्क शिक्षा एवं आवास की सुविधा