देहरादून, 6 अप्रैल . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राम नवमी और दुर्गा नवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सपरिवार पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने नौ दुर्गाओं की प्रतीक नौ कन्याओं का विधिवत पूजन भी किया.मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की खुशहाली और नागरिकों के सुख-समृद्धि की कामना की.मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री राम ने स्वयं ब्रह्मस्वरुप होते हुए भी मानव रूप में हम सभी के कल्याण के लिए अवतार लिया तथा आदर्श व सद्चरित मनुष्य का जीवन कैसा होना चाहिए इस का उदाहरण प्रस्तुत किया. उन्होंने अपने जीवन में आई तमाम कठिनाईओं का सामना जिस आदर्शता के साथ किया वह मानव समाज के लिए सदैव प्रेरणा देने वाला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री राम के व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिये. राम नवमी का पावन पर्व हम सबके जीवन में सुख शांति व समृद्धि लाए इसकी भी मुख्यमंत्री ने कामना की है.
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
शीशम के पेड़ की खेती: बंजर जमीन पर कमाई का सुनहरा अवसर
स्लीपर सेल: आतंकवाद का छिपा हुआ खतरा और इसके प्रभाव
बंजर जमीन पर करें इस पौधे की रोपाई, 100 सालों तक होगी छप्परफाड़ कमाई मार्केट में है इसकी लकड़ी की खूब डिमांड, जाने नाम ⁃⁃
चक्रफूल (स्टार ऐनीस) के फायदे
KKR vs LSG: ईडन गार्डन्स में मिचेल मार्श ने किया बड़ा कारनामा, वॉर्नर-कोहली की कर ली बराबरी