जम्मू, 9 नवंबर हि.स.. बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने sunday को जम्मू मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद बल द्वारा पहला बड़ा सार्वजनिक आयोजन था.
बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर द्वारा बल के 60वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस मैराथन का उद्देश्य युवाओं में शारीरिक फिटनेस और नशामुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देना था और इसमें नागरिकों, सुरक्षाकर्मियों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अनुसार देश भर से 6,000 से अधिक लोगों ने 42 किमी, 21 किमी और 10 किमी दौड़ श्रेणियों के अलावा 5 किमी मनोरंजन दौड़ के लिए मैराथन के लिए पंजीकरण कराया है. कुछ विदेशियों ने भी मैराथन में भाग लिया.
कई धावक राष्ट्रीय ध्वज लिए हुए और देश और बीएसएफ की प्रशंसा में नारे लगाते हुए देखे गए.
यह पहली बार है कि बीएसएफ शारीरिक फिटनेस और नशामुक्त भारत को बढ़ावा देने के लिए जम्मू में मैराथन का आयोजन कर रहा है. जब हम फिटनेस के प्रति जागरूक होते हैं तो स्वाभाविक रूप से हमारे राष्ट्र पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. प्रधानमंत्री की फिट इंडिया पहल तभी पूरी होगी जब हर नागरिक एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएगा बीएसएफ महानिदेशक ने संवाददाताओं से कहा.
ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान की व्यापक रूप से सराहना की गई और इसने बल में जनता का विश्वास मजबूत किया है. जम्मू में जम्मू बीएसएफ मैराथन 2025 में बच्चों की भागीदारी के दौरान एक बीएसएफ अधिकारी पहरा देते हुए.
उन्होंने कहा कि कई युवा बीएसएफ में शामिल हो रहे हैं और यह सफल मैराथन इस बात का एक छोटा लेकिन सार्थक उदाहरण है कि कैसे बल देश को नशामुक्त बनाने के अपने मिशन में जनता के साथ जुड़ा हुआ है.
बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि बल में शामिल होने की बढ़ती रुचि नागरिकों के बल में बढ़ते विश्वास को दर्शाती है. हम और भी अधिक समर्पण और जोश के साथ देश की सुरक्षा करते रहेंगे. मैराथन में शामिल होने के लिए लोगों का धन्यवाद करते हुए चौधरी ने कहा कि वे दूर-दूर से आए हैं और उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार और स्थानीय प्रशासन के सहयोग की भी सराहना की.
केन्या के कई धावक भी मैराथन में शामिल हुए और उन्हें इस जगह का दौरा करने का अवसर प्रदान करने के लिए बीएसएफ की सराहना की.
एक प्रतिभागी ने कहा कि मैं उत्साहित हूँ क्योंकि यह बीएसएफ की एक अच्छी पहल है यह जम्मू की मेरी पहली यात्रा है और मौसम अच्छा है माहौल शांतिपूर्ण है और सब कुछ ठीक है.
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
You may also like

मोदी की उपस्थिति में नैनी सैनी एयरपोर्ट के अधिग्रहण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर, 70 एकड़ में बनेगा हवाई अड्डा

आर माधवन का धुरंधर लुक: क्या है इस स्पाई थ्रिलर में खास?

पूर्वी यूपी की महत्वपूर्ण उपलब्धि होगा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय: सीएम योगी

पड़ोसी कीˈ छत पर गेंद लेने गया बच्चा लेकिन थोड़ी देर बाद लौटे रोते हुए अपनी मां से कहा “आंटी बहुत गंदी हैं”﹒

महाराष्ट्र: नगर परिषद चुनावों की तैयारी तेज, मंत्री रक्षा खडसे को मिली नंदुरबार जिले की जिम्मेदारी





