फिरोजाबाद, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जीआरपी ने शुक्रवार को चलती ट्रेन में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनसे लगभग डेढ़ लाख रुपए का माल बरामद हुआ है. यह गिरोह लम्बे समय से ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.
सीओ जीआरपी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि यह गिरोह लम्बे समय से ट्रेन में चोरी की घटनाओं का अंजाम दे रहा है. जीआरपी काफी समय से उनकी तलाश में थी.जीआरपी को सूचना मिली थी कि फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित माल गोदाम पर संदिग्ध लोग मौजूद हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया.
पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए लोगों में एक फिरोजाबाद का रहने वाला व्यक्ति शामिल है और एक एटा जनपद का शातिर चोर इस गिरोह का सदस्य है. जबकि फर्रुखाबाद के रहने वाले मां और बेटे भी इस गिरोह में शामिल हैं. इन सभी को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी के आठ मोबाइल चांदी के आभूषण और एक चाकू बरामद किया है. बरामद किए गए सामान की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की है.
उन्होंने बताया कि यात्री गाड़ियों में यह महिला अपने बेटे और दो अन्य साथियों के साथ ट्रेन में चढ़कर पहले यात्रियों के सामान की रेकी करती थी और फिर सभी लोग घटनाओं को अंजाम देते थे तथा स्टेशन के आउटर पर ट्रेन के धीमी होते ही उतर कर भाग जाते थे.
सीओ ने बताया कि पकड़े गए चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

अजीबोगरीब सवाल: IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अनोखे प्रश्न

पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट और सिंडिकेट भंग का निर्णय वापस, छात्रों का विरोध थमा

नींद मेंˈ गलती से दबा बटन बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे﹒

ना डॉक्टरˈ ना खर्चा… बस ये देसी पेस्ट बना लें और देखें कैसे पीले दांतों की जगह दिखेगी सफेद चमक﹒

कब्ज से राहत पाने के लिए स्वामी रामदेव के 5 प्रभावी उपाय




