शिमला, 29 अप्रैल . ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. साइबर ठग अब गूगल जैसे सर्च इंजन का इस्तेमाल कर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसा रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला जिला शिमला के रोहड़ू में सामने आया है, जहां एक कारोबारी से 11.35 लाख रुपये की ठगी कर ली गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जुब्बल क्षेत्र के गांव डांडी निवासी गोविंद सिंह की रोहड़ू में ज्वेलरी की दुकान है. उन्होंने अपने निर्माण कार्य के लिए बड़ी मात्रा में सरिए की जरूरत थी. 25 अप्रैल को शिकायतकर्ता ने गूगल पर टाटा स्टील कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर का संपर्क नंबर ढूंढा. उसी दौरान उनके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई, जिसमें खुद को आलोक कुमार नामक व्यक्ति ने टाटा स्टील का एरिया मैनेजर बताया.
आरोपी ने बड़ी चतुराई से गोविंद सिंह को भरोसे में लेकर 15 टन सरिए का ऑर्डर बुक कराया और 11,35,650 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करवा ली. लेकिन तय समय पर न तो ऑर्डर किया गया सरिया मिला और न ही उसके बाद आरोपी का कोई जवाब. तब जाकर गोविंद सिंह को ठगी का एहसास हुआ.
ठगी की शिकायत मिलने पर रोहड़ू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रोहड़ू के डीएसपी प्रणव चौहान ने मंगलवार को बताया कि कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन खरीदारी करते समय पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी अनजान कॉल या लिंक पर भरोसा करने से पहले संबंधित कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से पुष्टि अवश्य करें.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
कारगिल की याद दिलाकर धवन ने दिया अफरीदी को करारा जवाब, अब अफरीदी बोले– 'आओ चाय पिलाता हूं'
उत्तर प्रदेश: 'आज उत्तर प्रदेश अपराध, गुंडागर्दी, माफिया मुक्त है..'; योगी आदित्यनाथ
पहलगाम आतंकी हमला: 'क्या इस दिन युद्ध होगा…?' पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने सीधे तौर पर तारीख का ऐलान किया
भारत-पाक तनाव के बीच पीएम मोदी की हाई वोल्टेज बैठक; रक्षा मंत्री सहित तीनों सेना प्रमुखों की मौजूदगी
आज कुछ बड़ा होगा! हमारे पास समय कम है और…; पीएम मोदी ने सेना को दी खुली छूट, पाकिस्तान में हड़कंप