सीतापुर, 20 मई . बड़े मंगल के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया भंडारे का शुभारंभ, जनपदवासियों के लिए किया सुख-शांति की कामना.
मंगलवार को सीतापुर कलेक्ट्रेट परिसर में बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने हनुमान जी के चित्र का विधिवत पूजन-अर्चन कर भंडारे का शुभारंभ किया. उन्होंने भगवान महावीर हनुमान जी से जनपदवासियों के सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की,
पूजन के बाद जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने श्रद्धालुओं के बीच जाकर स्वयं प्रसाद वितरण किया, उन्होंने कहा कि बड़े मंगल जैसे आयोजनों से समाज में भाईचारा, सौहार्द और सेवा की भावना का प्रसार होता है. यह परंपरा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की मिसाल भी प्रस्तुत करती है. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) खालिद अंजुम, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. सभी ने भंडारे में प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया.
/ Mahesh Sharma
You may also like
Gold Price में 6,042 रुपये की कमी! निवेश से पहले पढ़ें यह खबर
SBI Fixed Deposit में अब कम रिटर्न! क्या है नया Interest Rate?
Guwahati Flood: असम की राजधानी गुवाहाटी में भारी बारिश से हाल-बेहाल, कई इलाकों में भरा पानी, IMD के अलर्ट ने और डराया
उर्दू में दक्षता परीक्षा देने वाले शिक्षकों को प्राथमिक स्कूलों में लौटने का आदेश, शिक्षा विभाग ने दी छूट, जानें
अगर आरआर के पक्ष में चार-पांच करीबी मैच होते, तो स्थिति अलग होती : रियान पराग