फरीदाबाद, 12 अप्रैल . फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार शाम अचानक आई आंधी से किसानों का नुकसान हो गया. फतेहपुर बिल्लोच, लड़ौली और शाहपुरा कला गांवों में खेतों में आग लग गई. यह आग बिजली के खंभों और तारों से निकली चिंगारी की वजह से लगी, जब आंधी में तेज हवा चल रही थी और बिजली के तार आपस में टकरा रहे थे. बीती रात जब मौसम खराब हुआ और तेज हवाएं चलने लगीं. इसी दौरान खेतों के पास से गुजर रहे बिजली के तार आपस में टकराए और उनमें से चिंगारी निकलने लगी. बताया गया कि इन्हीं चिंगारियों से खेतों में आग लग गई, जो धीरे-धीरे फैलती गई. तेज हवा के कारण आग ने तेजी से आसपास के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, आग सबसे पहले एक खेत में लगी थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में करीब 40 से 50 खेत इसकी चपेट में आ गए. इन खेतों में गेहूं की खड़ी और कुछ जगहों पर कटी हुई फसलें थीं, जो पूरी तरह जलकर राख हो गईं. आग इतनी तेजी से फैली कि किसानों को कुछ भी बचाने का मौका नहीं मिला. घटना की सूचना मिलते ही सदर बल्लभगढ़ थाना पुलिस और फायर विभाग की चार गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं. करीब 45 मिनट की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल प्रशासन आग लगने के सही कारण की जांच कर रहा है. किसानों को इस आग से जो नुकसान हुआ है और वे सरकार से मुआवजे की मांग करेंगे.
/ -मनोज तोमर
You may also like
यूक्रेन ने जिस भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर रूसी हमले का किया दावा, वो कौन है?
कुल्हाडी उठाकर ससुर ने कर दिया बहू का सिर धड़ से अलग, थाने पहुंच खुद बताई वजह… ㆁ
Lenskart का धमाकेदार ऑफर: फ्री में बदलेगा चश्मे का लेंस, जल्दी करें!
वर्क फ्रॉम होम' मांगने पर प्रेग्नेंट महिला को मैसेज कर कंपनी ने निकाला. मिले ₹1 करोड़ ㆁ
पर्सनल लोन लेने के लिए बेस्ट है HDFC बैंक, लेकिन होनी चाहिए इतनी सैलरी, जानें 10 लाख के लोन पर मंथली EMI