Next Story
Newszop

फरीदाबाद में आंधी से 50 खेतों में लगी आग, फसल जली

Send Push

फरीदाबाद, 12 अप्रैल . फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार शाम अचानक आई आंधी से किसानों का नुकसान हो गया. फतेहपुर बिल्लोच, लड़ौली और शाहपुरा कला गांवों में खेतों में आग लग गई. यह आग बिजली के खंभों और तारों से निकली चिंगारी की वजह से लगी, जब आंधी में तेज हवा चल रही थी और बिजली के तार आपस में टकरा रहे थे. बीती रात जब मौसम खराब हुआ और तेज हवाएं चलने लगीं. इसी दौरान खेतों के पास से गुजर रहे बिजली के तार आपस में टकराए और उनमें से चिंगारी निकलने लगी. बताया गया कि इन्हीं चिंगारियों से खेतों में आग लग गई, जो धीरे-धीरे फैलती गई. तेज हवा के कारण आग ने तेजी से आसपास के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, आग सबसे पहले एक खेत में लगी थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में करीब 40 से 50 खेत इसकी चपेट में आ गए. इन खेतों में गेहूं की खड़ी और कुछ जगहों पर कटी हुई फसलें थीं, जो पूरी तरह जलकर राख हो गईं. आग इतनी तेजी से फैली कि किसानों को कुछ भी बचाने का मौका नहीं मिला. घटना की सूचना मिलते ही सदर बल्लभगढ़ थाना पुलिस और फायर विभाग की चार गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं. करीब 45 मिनट की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल प्रशासन आग लगने के सही कारण की जांच कर रहा है. किसानों को इस आग से जो नुकसान हुआ है और वे सरकार से मुआवजे की मांग करेंगे.

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now