नई दिल्ली, 04 नवंबर . अक्षय ऊर्जा कंपनी एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. एसीएमई सोलर का आईपीओ निवेशकों के लिए बुधवार, 06 नवंबर को खुलेगा. कंपनी ने इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 275-289 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का आईपीओ बुधवार, 06 नवंबर को खुलेगा, जो 8 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशकों इसके लिए 5 नवंबर को बोली लगा सकते हैं. कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 2,900 करोड़ रुपये जुटाने की है. एसीएमई सोलर ने इसके लिए मूल्य का दायरा 275-289 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 51 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 51 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं. कंपनी का आईपीओ 2,395 करोड़ रुपये के नए शेयरों के निर्गम और एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस के द्वारा 505 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है. गुरुग्राम स्थित कंपनी नए निर्गम से प्राप्त 1,795 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग अपने कर्ज के भुगतान के लिए करेगी, तथा इसका एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग में लाएगी.
उल्लेखनीय है कि एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड भारत की एक अक्षय ऊर्जा कंपनी है, जिसके पास सौर, पवन, हाइब्रिड और फर्म और डिस्पैचेबल अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं का पोर्टफोलियो है. इस कंपनी की स्थापना 2015 में एसीएमई समूह के नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय को समेकित करने और भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा उद्योग में अवसरों का लाभ उठाने के लिए की गई थी. इसने भारत में एक एकीकृत अक्षय ऊर्जा कंपनी बनने के लिए सौर ऊर्जा परियोजनाओं से अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाई और विस्तार किया है.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
DRDO Opens Doors for Retired Government Employees: Apply for Consultant Positions at ADE, Bengaluru
Alwar में उधार में मिठाई नहीं देने पर बदमाशों ने दुकान में की तोड़फोड़, FIR दर्ज
भगवान राम 500 साल बाद अपने अयोध्या मंदिर में: पीएम मोदी
वालेंसिया में बाढ़ के बाद फुटबॉल बंद हो जाना चाहिए : रियल मैड्रिड कोच एंसेलोटी
कनाडा में मंदिरों पर हमलों के खिलाफ कनाडाई हिंदुओं ने निकाली विशाल रैली