कानपुर, 12 अप्रैल . पीएम नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. पीएम से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 16 अप्रैल को शहर आ सकते हैं. जिसको लेकर कानपुर प्रशासन संयुक्त रूप से मौके का मुआयना कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर निराला नगर स्थित रेलवे मैदान का जायजा लिया.
बताते चलें कि इस मैदान पर पहले भी पीएम मोदी जनसभा कर चुके हैं. इस बार भी पीएम इसी मैदान से ऑनलाइन कई योजनाओं का लोकार्पण कर सकते हैं लेकिन उससे पहले तैयारियों की जमीनी हकीकत परखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 16 अप्रैल को शहर आ सकते हैं. स्थितियों का जायजा लेने के साथ ही तैयारियों की समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं.
इसी तरह पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत पार्किंग की व्यवस्था के लिए किदवई नगर स्थित इंदिरा पार्क का जायजा लिया गया. साथ ही सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था वीआईपी मूवमेंट, आम जनता की सुविधा तथा कार्यक्रम स्थल की निगरानी व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया गया.
/ रोहित कश्यप
You may also like
भारत में एप्पल आईफोन का उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 में 60 प्रतिशत बढ़ा
मुर्शिदाबाद और मालदा में हालात खराब, ममता सरकार पूरी तरह से फेल : अजय आलोक
गाजियाबाद में असली दृश्यम' जैसा मामला, शख्स ने 8 फीट गहरे गड्ढे में पड़ोसी को दबाया, फिर पलंग बिछाकर सोया ㆁ
पत्नी गहरी नींद में थी, तभी कमरे में आया पति, इसके बाद जो हुआ उसने सबको चौंका दिया! ㆁ
सोनू कक्कड़ ने नेहा और टोनी कक्कड़ से रिश्ते खत्म करने की घोषणा की