सवाई माधोपुर, 16 मई . ज़िले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में गुरुवार रात एक बड़ा हंगामा हुआ जब बजरी माफिया ने पुलिस टीम पर अचानक हमला कर दिया. यह घटना डिडायच रपट के पास की बताई जा रही है.
पुलिस अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए बनास नदी क्षेत्र में पहुंची थी.
पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) ग्रामीण लाभूराम विश्नोई एक निजी बोलेरो गाड़ी में टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी सूरवाल थाने में ही छोड़ दी थी.
जैसे ही पुलिस ने अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर चालकों पर लाठियां भांजनी शुरू की, मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान बूंदी निवासी एक ट्रैक्टर चालक सुरज्ञान मीना ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद खनन माफिया और ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस टीम पर चारों ओर से पथराव शुरू कर दिया. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए बनास नदी क्षेत्र में छिपना पड़ा.
इस हिंसक झड़प में आरोपितों ने डीएसपी की निजी बोलेरो में भी आग लगा दी. मौके पर पहुंची अन्य पुलिस टीमें और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति को काबू में लाने में जुट गए.
घटना के बाद मृतक सुरज्ञान मीना के परिजन आक्रोशित हैं. मृतक के भाई रामप्रसाद मीना का आरोप है कि डीएसपी लाभूराम विश्नोई ने उनके भाई पर लोहे के सरिए से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उनका यह भी कहना है कि पुलिस ने परिजनों को कोई सूचना दिए बिना शव को सवाई माधोपुर की मोर्चरी में भिजवा दिया और पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. शुक्रवार सुबह से ही चौथ का बरवाड़ा थाने के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी है.
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ रोहित
You may also like
अनिल कपूर ने बढ़ाया जवानों का जोश, 'भारत भूलता नहीं है, माफ भी नहीं करता'
लुप्तप्राय प्रजाति दिवस: रणदीप हुड्डा ने शेयर की टाइगर संग तस्वीर, बोले- 'ये हैं तो हम हैं'
अप्रैल में इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के निर्यात में हुई रिकॉर्ड वृद्धि, 3.69 अरब डॉलर रहा
16 मई की शाम बन रहा शुभ योग इन 4 राशियों का खुलेगा किस्मत का पिटारा, होगी धन की प्राप्ति
IPL 2025: KKR के खिलाफ मैच से पहले RCB कप्तान रजत पाटीदार ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना