रांची, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शहीद स्मारक स्थल पर मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया.
इस समारोह में सीआरपीएफ के आईजी मुख्य अतिथि साकेत कुमार सिंह उपस्थित थे.
कार्यक्रम में अधिकारियों और कार्मियों ने बलिदान जवानों की स्मृति में पूरे सम्मान के साथ बल के श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि आईजी साकेत कुमार सिंह इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मंगलवार के दिन ही वर्ष 1959 को 21 जवानों के गश्ती दल ने हॉट-स्प्रिंग लद्दाख में, चीनी सेना के एक बहुत बड़े दस्ते के आक्रमण को विफल कर दिया.
इस घटना में मातृभूमि की रक्षा करते हुए 10 जवानों ने अपने प्राणों की आहूति दी. उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने आधुनिक हथियारों से सुसज्जित विशाल चीनी फौज के सामने बहादुरी की मिसाल कायम की और उन्हें पीछे हटने पर विवश कर दिया था. चीनी सेना के सामने लड़ते हुए वीर सैनिकों ने एकता और अखंंडता बनाए रखने के लिए राष्ट्रहित में कर्तव्य की बलिवेदी पर जो बलिदान दिया, उन पुण्य आत्माओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए सभी अर्ध सैनिक बलों एवं राज्य पुलिस संगठनों में यह महान दिवस सम्मान पूर्वक स्मरण किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने हॉट स्प्रिंग के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ विगत एक वर्ष में तमाम पुलिस बलों में बलिदान हुए जवानों का नाम पढ़कर सुनाया और उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया.
इस अवसर पर सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल, डीआईजी सुनील कुमार, डॉ लारेन्स बान्डो, उप महानिरीक्षक (चिकित्सा), कम्पोजिट अस्पताल सहित अन्य शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
यूपी में जमीन की रजिस्ट्री को लेकर बड़ा अपडेट!…
शादी में नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया` दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी
अगर आपके घर में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं` तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी
मासिक धर्म के दौरान महिलाएं जरूर करें धनिये की चाय का` सेवन, दर्द से मिल जाएगी निजात
शरीर के किस हिस्से में खून नहीं पाया जाता है? क्या` आप जानते हैं इन 25 सवालों के जवाब