Next Story
Newszop

सरसंघचालक डॉ. भागवत पहुंचे लखनऊ

Send Push

लखनऊ, 08 अप्रैल . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत मंगलवार प्रात: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे. सरसंघचालक पांच दिवसीय काशी प्रांत के प्रवास के बाद लखनऊ आए हैं. काशी से रेलमार्ग से वो लखनऊ पहुंचे. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से वो सीधे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के के प्रान्तीय कार्यालय भारती भवन पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर अवध प्रांत के प्रचारक कौशल, विभाग प्रचारक अनिल व प्रांत के विशेष सम्पर्क प्रमुख प्रशान्त भाटिया ने सरसंघचालक की अगवानी की.संघ प्रमुख मोहन भागवत भारती भवन में स्नान, ध्यान व जलपान के बाद लखीमपुर के लिए रवाना होंगे. लखीमपुर जिले में कबीरधाम में पूज्य संत असंग देव महाराज के सत्संग में सरसंघचालक शामिल होंगे. आश्रम में सरसंघचालक भक्त निवास का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद कबीर पंथ से जुड़े प्रमुख संतों से भेंट व सत्संग करेंगे. वो यहां दोपहर का भोजन व विश्राम करेंगे. अपराहृन तीन बजे सरसंघचालक आश्रम में आयोजित सत्संग में पहुंचेंगे और उद्बोधन भी देंगे.

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now