शाजापुर, 18 अप्रैल . शाजापुर में शुक्रवार काे अतिक्रमण हटाने गई राजस्व विभाग और नगर पालिका की टीम काे लाेगाें के विराेध का सामना करना पड़ा. इस दाैरान अवैध रूप से गुमटी लगाकर व्यवसाय कर रहे फूल विक्रेताओं ने अधिकारियाें से बहस करते हुए जाम लगा दिया. स्थिति तब और भी ज्यादा बिगड़ गई जब एक युवती ने महिला पुलिसकर्मी से मारपीट कर दी. माैके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए और स्थिति काे नियंत्रण में किया.
दरअसल मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण पर अवैध अतिक्रमण हटाने शुक्रवार को राजस्व विभाग और नगरपालिका की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची. इस दौरान अवैध रूप से गुमटी लगाकर व्यवसाय कर रहे फूल विक्रेताओं ने विरोध करते हुए सारे फूल-मालाएं सड़क पर फेंक दिए और अधिकारियों से बहस की. कोतवाली पुलिस जब व्यापारियों को थाने ले जाने लगी, तो एक महिला ने महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. घटना के बाद शहरी हाईवे पर चक्काजाम की स्थिति बन गई. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. फूल विक्रेता फूल-मालाएं सड़क पर फेंककर वहीं बैठ गए और हंगामा करने लगे. हंगामे के समय मौके पर शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले, एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान, नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल और कोतवाली टीआई मौजूद रहे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और यातायात को सुचारू कराया. अवैध अतिक्रमण करने वाले फूल व्यवसायियों को पुलिस थाने ले गई.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
जापान भारत को मुफ्त में देगा बुलेट ट्रेन! मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के लिए इस मॉडल पर चर्चा चल रही
मदरसे में नकली नोट की छपाई और मिली ये खतरनाक दवाई, मौलाना की क्राइम कुंडली देख पुलिस भी हैरान ⑅
अमेरिका की सबसे बड़ी ताकत खतरे में, क्रिस वुड बोले- भारत, चीन और यूरोप जैसे देशों का करें रुख
आधी रात को घर बुलाकर समधी से संबंध बनाती थी समधन, रात भर नहीं खुलता था दरवाजा, अब साथ में हो गई फरार..
19 अप्रैल, शनिवार को बदल सकता है इन 3 राशियो का भाग्य