पश्चिम मेदिनीपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के खड़गपुर–बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर sunday को एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. दुर्घटना बेलदा थाना क्षेत्र के श्यामपुरा इलाके में हुई.
जानकारी के अनुसार, दो युवक मोटरसाइकिल से खड़गपुर की ओर जा रहे थे, तभी सामने चल रहे एक साइकिल सवार ने अचानक मुड़ने की कोशिश की. इससे मोटरसाइकिल चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक साइकिल से जा टकराई. हादसे में साइकिल सवार समेत दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और बेलदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि घायल साइकिल सवार का नाम सुनील मुर्मू (निवासी– खालिना) है, जबकि घायल बाइक सवारों की पहचान सुदीप सिंह और सरोज सिंह (निवासी–आहारमुंडा) के रूप में हुई है. तीनों घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और साइकिल को जब्त कर लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
अमन के दीप कार्यक्रम आयोजित
अयोध्या में जीवंत हुआ त्रेता युग, मुख्यमंत्री योगी ने किया प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक
'शुरुआत में रन बनाना आसान नहीं था,' भारत के खिलाफ शतक लगाने के बाद बोलीं हिदर नाइट
निकाह से पहले ससुर ने बहू का देखा कुछ ऐसा` की फटी रह गई आखें कहानी पढ़कर दहल जाएगा दिल
अफगानिस्तान और पाकिस्तान में हुआ सीजफायर, 25 अक्टूबर को तुर्किए में हो सकती है अगली वार्ता