हरिद्वार, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बहला फुसलाकर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग काे सकुशल बरामद कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने 1 जुलाई को नईम पुत्र जाकिर निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार के खिलाफ नामजद तहरीर देकर अपनी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपित ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दर्ज मुकदमें में पाॅक्सो की धारा की बढ़ोतरी की है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद नाबालिग को उसके परिजनाें के सुपुर्द करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
रिश्वतखोरी के मामले में विधायक जयकृष्ण पटेल समेत चार पर आरोप पत्र दाखिल, विधानसभा प्रश्न हटाने के एवज में मांगे थे 2.5 करोड़
किम मिन-सोक को आधिकारिक तौर पर दक्षिण कोरिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया
रूस ने 'आतंकवादी हमले' की योजना बना रही महिला को हिरासत में लिया
रांची : केंद्रीय मंत्री गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर जनता को किया समर्पित
आपातकाल की 50वीं बरसी पर भाजपा का प्रहार, कांग्रेस पर लोकतंत्र की हत्या का लगाया आरोप