Next Story
Newszop

हिसार : तलवंडी बादशाहपुर में पुलिस ने करवाया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Send Push

युवाओं को नशा मुक्त और खेलों से जोड़ने का संदेश

हिसार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस ने गांव तलवंडी बादशाहपुर में कबड्डी प्रतियोगिता

का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में गांव चिड़ौद, बड़वा और तलवंडी बादशाहपुर की टीमों

के बच्चों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। युवाओं के वर्ग में फाइनल मुकाबला गुरुवार को गांव तलवंडी बादशाहपुर और गांव

बड़वा के बीच हुआ। इसमें तलवंडी बादशाहपुर की टीम ने 63-36 के अंतर से जीत दर्ज की।

छोटे बच्चों के वर्ग में फाइनल मुकाबला तलवंडी बादशाहपुर और गांव चिड़ौद के बीच खेला

गया, जिसमें तलवंडी बादशाहपुर की टीम ने 29-28 से रोमांचक जीत हासिल की।

विजेता टीमों

को थाना आजाद नगर के प्रबंधक निरीक्षक दलबीर ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस

अवसर पर उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं को नशे से

दूर रखना, उन्हें खेलों से जोड़ना और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में गांव की सरपंच पिंकी, सरपंच प्रतिनिधि चरण सिंह, जगदीश सहारण,

कृष्ण तंवर (पंच), ब्लॉक समिति सदस्य सुरेश बड़वा, खेल समिति तलवंडी बादशाहपुर के प्रधान

बंसीलाल बिश्नोई, कोच मोहित, कोच लक्ष्मण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अन्य ग्रामीण

मौजूद रहे। सभी ने महिला सुरक्षा, नशा विरोधी जागरूकता अभियान और जिले में अपराध नियंत्रण

के लिए पुलिस की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now