जींद, 1 नवंबर . गांव बराह खुर्द निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की प्रताडऩा से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर पुत्रवधू और उसकी मां के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है.
पुलिस को दी शिकायत में बराह खुर्द गांव निवासी धर्मबीर ने बताया कि उसके बेटा देवेंद्र पिछले चार साल से पटियाला चौक के पास अमेजोन डिलीवरी पार्टनर में टीम लीडर के पद पर नौकरी करता था. करीब डेढ़ साल पहले देवेंद्र की शादी करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव की महक के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही देवेंद्र की पत्नी महक तथा देवेंद्र की सास मुकेश उसे प्रताडि़त करने लगी. देवेंद्र को बराह खुर्द गांव की बजाय शहर में रहने के लिए दबाव डाला जाने लगा. उसकी सास ने कई बार उसे धमकी दी. महक उसे समय पर खाना भी नहीं देती थी. इससे देवेंद्र काफी परेशान रहने लगा.
30 अक्टूबर दोपहर को उसके पास अमेजोन डिलीवरी पार्टनर के मैनेजर ढाठरथ निवासी साहिल का फोन आया और उसने बताया कि देवेंद्र ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है. उसके जींद के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. देवेंद्र ने अपनी पत्नी महक तथा सास मुकेश से तंग आकर ही आत्महत्या की है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने महक तथा मुकेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
मणिपुर : पुलिस कांस्टेबल ने कहासुनी के बाद सब इंस्पेक्टर को मारी गोली, मौत
UPSC टॉपर तमाली साहा: कैसे बनीं 23 साल की उम्र में भारतीय वन सेवा अधिकारी
Jharkhand Election: झारखंड की राजनीति में घटती-बढ़ती रही है माननीयों की उम्र, लिस्ट में सिर्फ हेमंत सोरेन ही नहीं
भाजपा प्रवक्ता रोहन गुप्ता का अरविंद सावंत और उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला
छठ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने की व्यापक तैयारी, डीआरएम ने दी जानकारी