New Delhi, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के मिशन के तहत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों में टिंटेड या काले शीशों के उपयोग के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना है.
ट्रैफिक के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यवीर कटारा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने 1 नवंबर से 6 नवंबर तक चलाए गए एक सप्ताह विशेष अभियान में 2,235 वाहनों के चालान काटे हैं. जिनमें टिंटेड शीशों का प्रयोग पाया गया. अभियान का मकसद केवल चालान काटना नहीं बल्कि लोगों को यह जागरूक करना भी है कि अत्यधिक गहरे शीशे सड़क सुरक्षा के लिए कितने खतरनाक हैं.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि अधिक गहरे शीशे न केवल ड्राइवर की दृष्टि को प्रभावित करते हैं, बल्कि ये अपराधियों को छिपने का मौका भी देते हैं. ऐसे वाहन कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बन जाते हैं क्योंकि पुलिस के लिए अंदर बैठे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखना मुश्किल हो जाता है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पिछले एक वर्ष में करीब 20,232 चालान टिंटेड शीशों के खिलाफ जारी किए हैं. यह अभियान पुलिस की सख्त नीति और जनता की सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि ऐसे अभियान न केवल नियमों का पालन कराने के लिए जरूरी हैं, बल्कि नागरिकों में ट्रैफिक अनुशासन और जिम्मेदार ड्राइविंग की आदत विकसित करने में भी मददगार साबित होते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like

समाज केवल कानून से नहीं, बल्कि संवेदना से भी चलता है: मोहन भागवत

मौके और सुविधाएं नहीं मिलती थी... वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली स्नेह राणा का खुलासा, 2017 में टूट गया था दिल

पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट में नहीं होगा बदलाव, अश्विनी शर्मा ने केंद्र सरकार का आभार जताया

इतना गरीबˈ था ये एक्टर, सिर्फ दूध और केले के लिए बनता था वानर﹒

Dwarka Road Rage Case: द्वारका रोड-रेज मामले में FIR दर्ज, फेमस सिंगर के कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ था बवाल





