नई दिल्ली, 8 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) में सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया.
सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए कोहली टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.
दुनिया के पांचवें बल्लेबाज़ बने विराट कोहली
इस उपलब्धि के साथ कोहली टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले दुनिया के केवल पांचवें बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (14562 रन), इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (13610 रन), पाकिस्तान के शोएब मलिक (13557 रन) और वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड (13537 रन) कर चुके हैं.
औसत और स्ट्राइक रेट में भी कोहली का जलवा
36 वर्षीय विराट कोहली का टी20 क्रिकेट में औसत करीब 42 का है और उनका स्ट्राइक रेट 134 का है. उन्होंने अब तक 9 शतक और 98 अर्धशतक जड़े हैं, जो इस फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज़ की निरंतरता का प्रमाण है.
आईपीएल में भी हैं रन मशीन
मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाबले से पहले विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. उन्होंने अब तक 256 मैचों में 8111 रन बनाए हैं, उनका औसत 38.81 और स्ट्राइक रेट 132.01 का है.
टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़:
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 14562 रन
एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – 13610 रन
शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 13557 रन
कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) – 13537 रन
विराट कोहली (भारत) – 13000* रन
—————
दुबे
You may also like
Samsung Unveils Galaxy M56 Launch Date: A Sleek Mid-Range Powerhouse Coming April 17
VIDEO: अंशुल कंबोज ने दिखाया गेंद से जलवा, डी कॉक को कर डाला क्लीन बोल्ड
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में कुएं में गिरने से मां-बेटी की मौत
रोहित शर्मा एक अलग ही कैरेक्टर हैं, मजाक-मजाक में कैमरामैन को ही लगा दी फटकार
भारत के 6 बड़े मुस्लिम व्यवसायी जो दुनिया भर में बढ़ा रहे हैं भारत का गौरव, आइए जानते हैं कौन? ◦◦ ◦◦◦