गोरखपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में गाेरखपुर जिले के मोहरीपुर से सिहोरवा जाने वाले मुख्य मार्ग की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है. चमराहे से लेकर रामपुर पुल तक सड़क के दोनों ओर छोटे-छोटे कंटीले बेर के झाड़ खतरनाक रूप से फैल चुके हैं. इन झाड़ियों की वजह से आने-जाने वाले वाहनों को चलना मुश्किल हो गया है. राहगीरों का कहना है कि अगर समय रहते इन झाड़ियों को नहीं हटाया गया, तो किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हाे सकती है.
सबसे गंभीर स्थिति माता मंदिर से चमराहे तक देखी जा रही है, जहां रोड के दोनों किनारों पर उगे कांटेदार झाड़ अब सड़क तक फैल गए हैं. दोपहिया और चारपहिया वाहनों को इनके कारण रोजाना खतरा उठाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार वाहन इन कांटेदार झाड़ियों से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर कोई जानलेवा हादसा होता है, तो इसकी सीधी जिम्मेदारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों की होगी.
स्थानीय निवासी राजेश, अशोक और प्रमोद का कहना है कि हर दिन इस रास्ते से सैकड़ों लोग गुजरते हैं. बच्चों और महिलाओं को लेकर चलना भी मुश्किल हो गया है. अगर ये कांटेदार झाड़ तुरंत नहीं काटे गए तो कोई बड़ा हादसा होना तय है.
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल मौके पर निरीक्षण कर सड़क किनारे की कांटेदार झाड़ियों की कटाई कराई जाए, ताकि हादसों से बचा जा सके और लोगों को राहत मिल सके.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like

खाना खाकर उठे, बाथरूम से आई आवाज... क्यों शक के घेरे में है ब्रह्मोस मिसाइल के सिस्टम इंजीनियर की मौत?

दिल्ली में बड़ी मुठभेड़: बिहार के 4 वांटेड गैंगस्टर ढेर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

सावधान! महंगी बोतल में बिक रही सस्ती शराब, फर्जी क्यूआर कोड से पकड़ा गया मामला, 2 सेल्समैन गिरफ्तार

'जंगलराज नहीं चाहिए', बिहार की जीविका दीदियों को सिर्फ नीतीश पर भरोसा, ठुकराया तेजस्वी वाला 'ऑफर'

भाई दूज पर पीएम मोदी और केंद्रीय नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं





