गौतम बुद्ध नगर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . दबंगों द्वारा की गई मारपीट में घायल दलित छात्र की उपचार के दौरान हुई मौत के मामले मे फरार चल रहे एक आरोपित को sunday की रात को थाना रबूपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना में शामिल चार आरोपित पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय गौतम ने बताया कि थाना रबूपुरा पुलिस ने दलित छात्र अनिकेत के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित सुमित मीणा पुत्र रामकिशन निवासी कस्बा रबूपुरा को आज रात को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अभियुक्त युवराज मीणा, जितेंद्र उर्फ जीतू मीणा, रचित पुत्र बोबी और अंकित को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल कुछ अन्य आरोपी फरार है. उनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को आरोपियों ने दलित छात्र अनिकेत के साथ मारपीट की थी. उपचार के दौरान तीन दिन पूर्व उसकी मौत हो गई थी.
परिजनाें काे दी गई सहायता राशि
वहीं आज जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें Chief Minister द्वारा दी गई 5 लाख रुपए की त्वरित सहायता राशि का चेक प्रदान किया. विधायक ने हमारे संवाददाता को बताया कि 18 वर्षीय अनिकेत के साथ 15 अक्टूबर को मारपीट हुई थी. उसका उपचार दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व उपचार के दौरान उसका निधन हो गया था. इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है. उन्होंने कहा कि वह घटना वाले दिन पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी थी, तथा मौके पर ही पीड़ित परिवार की Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात करवाई थी. उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर को Chief Minister जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के भ्रमण पर आए थे. उन्होंने Chief Minister से पुनः बात की. और Chief Minister के आदेशानुसार आज परिजनों को सहायता राशि प्रदान की गई.
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

27 अक्टूबर 2025 वृषभ राशिफल: कार्यक्षेत्र में न करें लापरवाही, वरिष्ठों के साथ हो सकता है मतभेद

85 महिलाओं से एक साथ फ्लर्ट कर रहा था बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड` के सामने ऐसे खुली पोल

27 अक्टूबर 2025 मेष राशिफल: जल्दबाज़ी में न लें निर्णय, वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी

अगर आप बिना काम किए भी थके रहते हैं तो हो` जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत

दुनिया की वो अजीब जगह जहां लगता हैं दुल्हनों का बाजार,` प्याज-टमाटर की तरह खरीद सकते हैं बीवी




