भीलवाड़ा, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के खरेड़ गांव में रविवार को बरसाती नाले में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों बच्चे जंगल में बकरियां चराने गए थे, तभी अचानक नाले के गहरे पानी में फिसलकर डूब गए। मृतकों की पहचान सांवर और शैतान भील के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 12 वर्ष थी। यह हादसा रविवार सुबह लगभग 11 बजे हुआ।
भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रविवार को अवकाश होने के कारण दोनों बालक अपने घर से बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर निकले थे। इसी दौरान वे बरसाती नाले में डूब गए। जंगल में मौजूद अन्य पशु चराने वालों ने तत्काल घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। सवाईपुर चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में मिली ऐतिहासिक जीत पर ईशांत शर्मा ने दी बधाई
3rd Test: 38 रन में टीम इंडिया ने झटके 6 विकेट, इंग्लैंड ने जीत के लिए दिया 193 रनों का लक्ष्य
बालासोर : पीड़िता के पिता ने कहा – न्याय के नाम पर सिर्फ झूठे वादे मिले
बिहार: 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' से लाभान्वित हो रहे भागलपुर के दिव्यांग, केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद
करोड़ों के मालिक ये 5 बॉलीवुड स्टार्स फिर भी किराए के घर में रहने के लिए मजबूर, एक तो झुग्गी में काट रहा है जीवनˈ