हरिद्वार, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे के निर्देशन में जनपद हरिद्वार के समस्त विकासखंडों में अल्ट्रा पूवर सपोर्ट, एंटरप्राइजेज (फॉर्म एवं नॉन फॉर्म), तथा सीबीओ स्तर के उद्यमों की स्थापना ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के माध्यम से की जा रही है।
ग्राम सरठेडी शाहजहांपुर विकासखंड भगवानपुर, हरिद्वार की मोनिका देवी ने अपने दृढ़ निश्चय और ग्रामोत्थान परियोजना के सहयोग से अपने जीवन की दिशा बदल दी है। दुर्गा स्वयं सहायता समूह और मंगलमय सीएलएफ की सक्रिय सदस्य मोनिका देवी एवं उनके पति पूर्व में छोटे स्तर पर मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य करते थे, परंतु सीमित आय के कारण परिवार की आजीविका कठिन बनी हुई थी।
ग्रामोत्थान परियोजना की टीम ने जब उनकी दुकान का भ्रमण किया, तो मोनिका की इच्छाशक्ति और कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें व्यक्तिगत उद्यम के लिए अनुदान योजना की जानकारी दी गई। इस योजना के अंतर्गत मोनिका ने मंगलमय सीएलएफ के माध्यम से एक लाख की लागत से मोबाइल रिपेयरिंग शॉप का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसमें 70 हजार का योगदान उन्होंने स्वयं किया, जबकि 30 हजार का अनुदान परियोजना द्वारा उपलब्ध कराया गया।
अब ग्राम रोहल्की में स्थापित उनकी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप न केवल मोनिका बल्कि उनके पति को भी स्थायी एवं सम्मानजनक रोजगार प्रदान कर रही है। वर्तमान में उनकी मासिक आय 7 से 10 हजार तक पहुंच चुकी है, जिससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है बल्कि बच्चों को बेहतर शिक्षा और परिवार को एक बेहतर जीवनस्तर प्राप्त हो रहा है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
job news 2025: 10वीं पास के लिए निकली इस नौकरी के लिए कर दें आप भी आवेदन
Rajasthan: भजनलाल सरकार किसानों को भेजेगी विदेश, सीखेंगे वहां पर ये काम
रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे एनएसए अजित डोभाल, राष्ट्रपति पुतिन से की मुलाकात
ट्रंप के 50 फ़ीसदी टैरिफ़ को भारत चुपचाप सह लेगा या इस रूप में दे सकता है जवाब
विकेटकीपिंग सलाह के लिए एडम गिलक्रिस्ट और एमएस धोनी में से एलिसा हीली ने चुनी अपनी पसंद