Top News
Next Story
Newszop

सांसद सीपी जोशी ने उप चुनाव में मिली जिम्मेदारियों के चलते किया तुर्की का कार्यक्रम निरस्त

Send Push

जयपुर, 7 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने उप चुनाव में मिली जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए तुर्की में होने वाला दो दिवसीय कार्यक्रम निरस्त कर दिया है. सीपी जोशी का 8 नवंबर को तुर्की जाने का कार्यक्रम था, वहां अनेक देशों के सासंदों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की जानी थी.

सांसद सीपी जोशी उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशीयों के समर्थन में प्रचार करने के लिए 9 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा के देवली देहात मंडल की ग्राम पंचायत नासिरदा, देवलीगांव, राजमहल, संथली, बंथली और दूनी मंडल की ग्राम पंचायत देवड़ावास व दूनी आदि ग्राम पंचायतों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में होने वाली सभाओं और कार्यक्रमों में शामिल होंगे व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. सीपी जोशी 10 नवंबर को झुंझुनूं प्रवास पर रहेंगे.

गौरतलब है कि 5 नवंबर को भी सीपी जोशी ने सलूम्बर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया था.

—————

Loving Newspoint? Download the app now