अयोध्या, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्नातक के विभिन्न विषयों की प्रवेश काउंसलिंग 24 जुलाई से परिसर के विभिन्न विभागों में शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रवेश समिति ने कुल 17 विषयों के स्नातक में प्रवेश की काउंसलिंग के लिए समय सारणी जारी किया है। प्रवेश के संबंध में छात्रों की मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। 24 जुलाई से 2 अगस्त तक की विभिन्न तिथियों में स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसलिंग होगी।
प्रवेश समन्वयक प्रो. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बीबीए पाठ्यक्रम की काउंसलिंग 24 जुलाई को 01 से 150 तक तथा 151 से 269 तक की काउंसलिंग 26 जुलाई को एवं बीसीए की काउंसलिंग 01 से 150 तक 24 जुलाई को 151 से आगे की काउंसलिंग 26 जुलाई को होगी। इसी के साथ बीकॉम के सभी छात्रों की काउंसलिंग 31 जुलाई को व्यवसाय प्रबंधन एवं उद्यमिता विभाग आईटी केंपस में होगी। बीए की काउंसलिंग 24 जुलाई को क्रमशः 01 से 100 तक तथा 101 से 200 तक 25 जुलाई एवं 201 से 322 तक 26 जुलाई को प्रचेता भवन में होगी। बीएससी बायो ग्रुप क्रमशः 01 से 120 तक 24 जुलाई तथा 121 से 277 तक 25 जुलाई को होगी। जो छात्र उक्त तिथि को नहीं आ पाएंगे उन्हें रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 26 जुलाई को अवसर दिया जाएगा। बीएससी मैथ्स ग्रुप के सभी छात्रों की काउंसलिंग 31 जुलाई को होगी इसमें जो छात्र उपस्थित नहीं हो पाएंगे उन्हें रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 1 अगस्त को पुनः अवसर दिया जाएगा।
बीएससी सभी ग्रुप की काउंसलिंग दीक्षा भवन में होगी। बैचलर ऑफ़ वोकेशन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म के सभी छात्रों की काउंसलिंग 24 जुलाई को प्रचेता भवन में होगी। इसी क्रम में बैचलर ऑफ वोकेशन फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी के सभी छात्रों की काउंसलिंग आनंद मोहन चक्रवर्ती भवन एवं बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के सभी छात्रों की काउंसलिंग महामना मदन मोहन मालवीय केंद्रीय लाइब्रेरी में 24 जुलाई को होगी ।
बीटेक सिविल, मैकेनिकल, ईसीई, एवं आईईटी के सभी छात्रों की काउंसलिंग 24 जुलाई को एवं रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 25 जुलाई को कल्पना चावला सभागार आईइटी केंपस में होगी। बीटेक सीएस क्रमशः 01 से 100 तक 26 जुलाई 101 से 200 तक 31 जुलाई तथा 201 से ऊपर 1 अगस्त को काउंसलिंग कल्पना चावला सभागार आईईटी केंपस में होगी। रिक्त सीटों पर 2 अगस्त को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश समन्वयक ने बताया कि सभी छात्रों को अपने मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं एक सेट फोटोकॉपी के साथ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ ही अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र लाना होगा। सभी पाठ्यक्रमों में फीस ऑनलाइन यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से प्रवेश के समय जमा करना होगा।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
एक्ट्रेस ललिता पवार का दर्दनाक अनुभव: थप्पड़ ने बदल दी जिंदगी
एक बार इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर, खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार, जानें बांधने का सही तरीकाˏ
करीना कपूर की पहली मोहब्बत: 14 साल की उम्र में किया था ताला तोड़कर प्यार का इजहार
सिर्फ 7 दिनों में पाएं साफ और चमकदार त्वचा! किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीनˏ
H-1B के खिलाफ खड़े हुए अमेरिकी, कहा- वीजा प्रोग्राम खत्म करें, ये खा रहा लोगों की जॉब्स