-पार्किंग बनने के बाद जनता के लिए शुरू नहीं करना अन्याय
गुरुग्राम, 6 अप्रैल . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि ओल्ड रेलवे रोड पर सदर बाजार के पास बनकर तैयार पार्किंग को उद्घाटन का इंतजार है. उद्घाटन नहीं होने तक पार्किंग को वाहनों के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू किया जाए. उद्घाटन होने तक जनता को परेशान ना किया जाए.
पंकज डावर ने कहा कि पार्किंग का उद्घाटन कौन करेगा, यह सरकार का विषय है. सरकार जब चाहे उद्घाटन करे. लेकिन तब तक पार्किंग में वाहनों को खड़ा किए जाने की अनुमति दी जाए. बाजारों में भीड़ होने के चलते लोगों को काफी परेशानी होती है. बाजारों में कहीं भी पार्किंग नहीं होने के कारण लोग सडक़ों के किनारे गाडिय़ां खड़ी करते हैं. उन गाडिय़ों को तुरंत ही जीएमडीए की क्रेन उठा ले जाती है. लोग बाजार से 500 रुपये का सामान लेते हैं और क्रेन द्वारा उठाई गई गाड़ी के बदले 1000 रुपये देकर गाड़ी छुड़वानी पड़ती है. पंकज डावर ने कहा कि क्रेन द्वारा गाडिय़ां उठाकर जनता से उगाही करना सही नहीं है. इसी जनता ने भाजपा को वोट विकास के लिए दिए हैं, ना कि अपने ऊपर अत्याचार करने के लिए. प्रदेश सरकार को, स्थानीय प्रशासन और मंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए. सही जगह पर भी गाड़ी खड़ी होती है तो क्रेन से गाड़ी को घसीटकर सडक़ तक लाया जाता है. फिर उसकी रॉन्ग पार्किंग के नाम पर फोटो ली जाती है. यह एक तरह से प्रशासन की उगाही के लिए दबंगई है. जब स्थायी पार्किंग ही नहीं है तो फिर ऐसे वाहनों को उठाना और जुर्माना वसूलना ठगी के बराबर है.
पंकज डावर ने कहा कि सदर बाजार क्षेत्र में ही कई के्रनें इसी काम पर लगा रखी हैं. उन्होंने सवाल खड़े किए गए आम आदमी की गाडिय़ों को ही क्रेन द्वारा उठाया जाता है. बड़ी गाडिय़ों को क्रेन के स्टाफ द्वारा हाथ लगाने की भी हिम्मत नहीं होती. बहुत सी गाडिय़ों को फोर बाई फोर कहकर नहीं उठाया जाता. उन्होंने कहा कि इस नियम में भी बड़े लोगों को छूट दी गई है. ऐसे में आम आदमी पर ही यह मार पड़ रही है. कई गाडिय़ों के पहिये चलते भी नहीं तो उन्हें घसीटकर क्रेन ले जाती है. ऐसे में उन गाडिय़ों के टायर तक घिस जाते हैं. ऐसा करना किसी भी सूरत में सही नहीं कहा जा सकता.
You may also like
यूपी का खूंखार गैंगस्टर, अमर होने के लिए की 86 हत्या, लेकिन एक लड़की बन गई मौत की वजह ⁃⁃
पश्चिम बंगाल में जीएसटी कलेक्शन 11.43 प्रतिशत बढ़ा, ममता सरकार ने अपनी पीढ़ थपथपाई
Aravalli Green Wall Project Workshop Emphasizes Ecosystem Protection and Natural Climate Solutions
प्राइवेट पार्ट काटा-आंखें निकाली बाहर, बिहार में बुजुर्ग को दी ऐसी खौफनाक मौत, सुनकर कांप जाएगी रूह ⁃⁃
"25 करोड़ मुसलमानों के नाम बदलोगे क्या?" हरीश रावत ने क्यों साधा धामी पर निशाना