आगरा रोड पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार ने मारी टक्कर
हाथरस, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के हाथरस आगरा रोड पर गुरुवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हिंदुस्तान होटल के पास तेज रफ्तार कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गई. इस दुर्घटना में एक हिरण के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, सादाबाद की ओर से आगरा जा रही कार का टायर अचानक फट गया. अनियंत्रित कार पहले सड़क पार कर रहे एक हिरण के बच्चे से टकराई, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई. इसके बाद कार ने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर तीन युवक सवार थे. हादसे में कूपा कला, सादाबाद निवासी देवेंद्र पुत्र बब्बू, मुनेश पुत्र मोहर सिंह और दीपक पुत्र बनवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को तत्काल सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मुनेश की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. मामले की जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
 - Mumbai Hostage Case: पांच लीटर पेट्रोल-केरोसीन, क्या था रोहित आर्या का मंसूबा, किसकी सूझबूझ ने टाला हादसा?
 - Bigg Boss 19 Elimination: घर के कैप्टन बनते ही प्रणित मोरे हुए बेघर? एलिमिनेशन में आया तगड़ा ट्विस्ट
 - भारत ने 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के तहत तीन गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाए
 - बिहार चुनाव में क्यों महत्वपूर्ण है रफीगंज सीट? राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत
 - पद्मिनी कोल्हापुरे: बॉलीवुड की चमकती सितारा, जिसने 80 के दशक में सबको किया मंत्रमुग्ध




