—महापौर ने जलकल अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
वाराणसी, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह की शुरुआत से पहले वाराणसी नगर निगम ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। शुक्रवार से आरंभ हो रहे श्रावण मास के मद्देनज़र गुरुवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर के प्रमुख शिवालयों और कांवरियों के पंचक्रोशी मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत सहित कई दिशा-निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने महामृत्युंजय महादेव (दारानगर), कृत्तिशेश्वर महादेव, ओम कालेश्वर एवं आदिकेशव मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिवालयों का दौरा किया। उन्होंने मंदिरों के आस-पास सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, सड़कों पर गड्ढे न होने देने और रास्तों में समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
—कांवड़ मार्ग पर विशेष निगरानी के निर्देश
श्रावण मास में कांवरियों की संभावित भीड़ को देखते हुए पंचक्रोशी मार्ग पर विशेष व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि छुट्टा पशुओं को समय रहते पकड़वाया जाए और कहीं भी सीवर ओवरफ्लो या जल रिसाव जैसी स्थिति न बने। साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर पैच वर्क तत्काल कराए जाएं।
—महापौर की अधिकारियों संग बैठक
महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जलकल कार्यालय में जलकल विभाग के अभियंताओं के साथ गुरूवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सीवर की स्थिति का मूल्यांकन करें और जहां भी जाम की आशंका हो, वहां तत्काल सफाई कराएं। महापौर ने विशेष रूप से गंगा घाटों और धार्मिक स्थलों के पास सीवर सफाई और पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने बड़ी सीवर लाइनों की सफाई के लिए सुपर साकर व जेटिंग मशीनों का उपयोग करने और जलकल कर्मचारियों की 24 घंटे तीन शिफ्टों में तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति का तुरंत समाधान हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
भारत में बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ Acer Iconia Tab IM11, खरीदने से पहले जानें कीमत और सभी फीचर्स
अगर आप भी चलाते हैं Electric Scooter, तो जरूर रखें इन खास बातों का ध्यान, बिना कुछ किए ही बढ़ जाएगी Range
तीन साल बाद फिर सख्ती: नो पार्किंग जोन से उठेंगी गाड़ियां, 10 दिन में शुरू होगा अभियान
शेखपुरा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने मजदूर को कुचला, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ट्रक में लगाई आग
अंकज्योतिष के अनुसार 11 जुलाई का दिन किसके लिए रहेगा लकी? जानिए सभी मूलांक वालों के लिए शुक्रवार का भविष्यफल