— पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
मीरजापुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के मीरजापुर में चुनार कोतवाली क्षेत्र के पचेवरा गांव में दहेज की मांग और प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार, मंगरहा गांव निवासी शिवेंद्र कुमार सिंह ने अपनी पुत्री 23 वर्षीय आंशी सिंह की शादी 20 अप्रैल 2025 को पचेवरा गांव निवासी अजीत सिंह के साथ की थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही अजीत सिंह और उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे.
परिजनों के मुताबिक, लगातार प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर आंशी सिंह ने बीती रात करीब 11 बजे कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर उसे कैलहट स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए बेटी को मौत के मुंह में धकेलने का आरोप लगाया.
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति अजीत सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

Mumbai News: ठाणे और नवी मुंबई में भी मिलेगा बिजली कंपनी चुनने का विकल्प, पैरेलल डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंस के लिए कंपनियां कर रही अप्लाई

मुंबई 2011 ब्लास्ट केस के आरोपी कफील अहमद अयूब को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत, जानिए 13 साल बाद क्यों छोड़ा गया

वाराणसी: बीएचयू और यूपी सरकार के पंचायती राज विभाग के बीच एमओयू

इतिहास के पन्नों में 06 नवंबर : 1962 में जब बनी राष्ट्रीय रक्षा परिषद, सुरक्षा नीति को मिली नई दिशा

मौत केˈ बाद कैसे होता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 20 मिनट के लिए मरने वाले शख्स ने खोला राज﹒





