जयपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran). झुंझुनूं पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर डेनिश बावरिया हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल मुख्य सूत्रधार जितेंद्र उर्फ जोनी मेघवाल (22) निवासी गोठड़ा को गिरफ्तार किया है, जिसने बदमाशों को वारदात के लिए उपलब्ध कराया था. इस गिरफ्तारी के साथ पुलिस अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
झुंझुनूं जिला Superintendent of Police बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन और अतिरिक्त Superintendent of Police मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की. थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की.
एसपी उपाध्याय ने बताया कि 20 अक्टूबर को डेनिश उर्फ नरेश कुमार अपने साथियों के साथ स्कार्पियो गाड़ी में पटाखे और ₹3 लाख रुपये लेकर जा रहा था. चुरू बाईपास ठेके के पास मंदीप उर्फ मदिया गैंग के बदमाशों ने तीन कैंपर गाड़ियों से उसकी गाड़ी को टक्कर मारी. इसके बाद बदमाशों ने लोहे की पाइपों से डेनिश पर बर्बर हमला किया, उसका अपहरण कर रसोड़ा गांव में फेंक दिया, और उसके पास से सोने की चेन, अंगूठी और ₹3 लाख रुपये लूट लिए.
गंभीर रूप से घायल डेनिश को एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर किया गया, जहां उसने पुलिस को बयान दिया. उसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, और केस में हत्या की धारा जोड़ी गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एक विशेष जांच टीम गठित की. जांच में खुलासा हुआ कि मंदीप उर्फ मदिया ने जितेंद्र उर्फ जोनी के माध्यम से अजय कुमार उर्फ अज्जू, ताराचंद, और पंकज जाट को डेनिश की हत्या के लिए बुलवाया था.
पूछताछ में जोनी ने बताया कि वह पहले से मदिया गैंग से जुड़ा हुआ था. घटना से एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर को मदिया ने उसे 4-5 ऐसे लड़के लाने को कहा था जो गैंग में शामिल होकर रुपये कमाना चाहते हों.
जोनी ने लालच देकर अपने दोस्तों अजय कुमार, ताराचंद, पंकज जाट और धर्मपाल को गैंग में शामिल किया और उन्हें रॉयल ट्रीट होटल, सीतसर भेजा, जहां इन बदमाशों ने मदिया और दीपक मालसरिया के साथ मिलकर डेनिश की हत्या की साजिश रची. इसके बाद उन्होंने मिलकर मारपीट, तोड़फोड़, अपहरण और हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
मुख्य सूत्रधार जितेंद्र उर्फ जोनी पुत्र ओमप्रकाश निवासी चोढ़ानी की ढाणी, थाना गोठड़ा को Saturday को गिरफ्तार किया गया. उसे अदालत में पेश कर 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड ली गई है. पुलिस अब उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस संगठित अपराध में शामिल सभी आरोपियों और षड्यंत्र के हर पहलू का खुलासा किया जा सके.
You may also like

सबसे बड़े मुस्लिम देश की यात्रा पर CDS अनिल चौहान, जानें क्यों अहम ये दौरा

क्या US में भारतीय वर्कर्स से ज्यादा सैलरी पाते हैं अमेरिकी? यहां जानें दोनों की कमाई में अंतर

अंतरराष्ट्रीय जु जित्सु खिलाड़ी रोहिणी कलम ने की आत्महत्या... बहन ने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा

पंजाब : बीएसएफ ने बॉर्डर के पास से ड्रोन, पिस्टल और भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की

1 महीने तक दूध में कद्दू के बीज भिगोकर खाने से` जो होगा आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते





