– राज्य मंत्री ने की मंत्रालय में पर्यटन बोर्ड के कार्यों और योजनाओं की समीक्षा
– पर्यटन परियोजनाओं का निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करने के दिए निर्देश
भोपाल, 5 नवम्बर . पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि पर्यटन परियोजनाओं में प्रशिक्षण के साथ साथ युवाओं को रोजगार भी मिले. इसका विशेष ध्यान दिया जाए. रोजगार के विभिन्न विकल्पों और योजनाओं पर भी कार्य करें. यह बात राज्य मंत्री लोधी ने मंगलवार को मंत्रालय में पर्यटन बोर्ड की समीक्षा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जनमानस और पर्यटकों से जुड़ी परियोजनाओं को धरातल पर वास्तविक रूप से लागू करें. वह स्वयं प्रदेश में दौरा कर पर्यटन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
राज्य मंत्री लोधी ने स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना में निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने उज्जैन के बाद मैहर में पर्यटकों की बड़ी हुई संख्या को देखते हुए निर्देश दिए मां शारदा मंदिर को धार्मिक स्थल के रूप में प्रचारित करने और पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने पर विशेष ध्यान दे. साथ ही वीरांगना रानी अवंतीबाई के जीवन चरित्र, योगदान और घटनाओं पर आधारित संग्रहालय निर्माण की योजना पर कार्य करें. सभी कार्यों को व्यवस्थित रूप से करें. शिकायत का मौका न दे.
उन्होंने पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नाम पर संचालित होने वाली वायु सेवा के संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाए. उड़ाने समय पर और नियमित संचालित हो. राज्य मंत्री लोधी को प्रेजेंटेशन के माध्यम से पर्यटन बोर्ड के बजट और कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई. राज्य मंत्री लोधी ने महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना, संकल्प सुरक्षित पर्यटन, लैंड बैंक, निजी होटलों का निर्माण एवं संचालन, मार्ग सुविधा केंद्र, फिल्म पर्यटन नीति, प्रचार-प्रसार आदि की समीक्षा की. इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला, उप सचिव सुनील दुबे सहित पर्यटन बोर्ड के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर संजय निषाद बाेले, इससे देश की प्रगति नहीं होगी
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए तय हुआ वेन्यू, जानें कब और कहां लगेगी खिलाड़ियों बोली
एचआरडीए की 83वीं बोर्ड बैठक में 30 बिंदुओं पर चर्चा, विनय शंकर बोले- निर्मित संपत्तियों का हो त्वरित विक्रय
मां ने बेटी की मौत की निष्पक्ष जांच की लगाई गुहार
गंगोत्री धाम से गंगाजल लेकर रावल पहुंचे हरिद्वार, नेपाल जाएगी कलश यात्रा