चित्तौड़गढ़, 18 अप्रैल . गर्मी के दौर में वाहनों में आग लगने की कई घटनाएं हो रही है. इसी बीच शहर के भीलवाड़ा मुख्य मार्ग पर पंचायत समिति के बाहर एक इको कार में आग लग गई. आग लगने के साथ ही एक बार तो अफरा तफरी मच गई. दमकल आने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. कई दुकानदार और राहगीर भी एकत्र हो गए. बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना की गई. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने लोगों को दूर हटाया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट से भीलवाड़ा मार्ग पर इंदिरा मार्केट स्थित एक दुकान पर परिवार विवाह समारोह के लिए कुछ सामग्री देने आया था. परिवार ने अपनी इको कार को दुकान के बाहर खड़ा किया था. धूप में खड़ी इस कार से अचानक धुंआ उठता दिखाई दिया. इस पर परिवार की नजर पड़ी तो उन्होंने कार में पड़े सामान को बाहर निकाल लिया. थोड़ी ही देर में कार में धुंआ निकलना तेज हो गया. इससे मौके पर हड़कंप मच गया. आस-पास के दुकानदारों ने पानी डाला तो आग की लपटें और तेज हो गई. देखते ही देखते चारों ओर धुंआ भरने लगा. कार में सीएनजी किट लगा होने से लोगों में भय व्याप्त हो गया और मौके से दूर भाग छूटे. वहीं कार से से धुंआ और आग तेजी से आग की लपटे उठने लगी. बाद में लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस और दमकल के लिए सूचना दी. इस पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची. दमकल से पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया. तब तक कार में काफी नुकसान हो चुका था. वहीं कोतवाली थाने से मौके पर आए एएसआई देवीलाल ने राहगीरों को रोके रखा. इधर, आसपास के दुकानदाराें ने बताया कि कार चला कर लाने के बाद इसके नीचे की ओर से धुंआ दिखाई दिया. पानी डालने पर वायर जलने की बदबू आने लगी. उनका कहना था कि कार में वायरिंग के शॉर्ट सर्किट के कारण आग पकड़ ली और तेजी से फैल गई. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. मुख्य मार्ग पर आग लगने से भय का माहौल व्याप्त हो गया. कई दुकानदार बाहर आ गए थे. राहगीरों ने इसके फोटो और वीडियो बनाए जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गए.
—————
/ अखिल
You may also like
'चहल आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक', पंजाब किंग्स के कप्तान ने दिल खोलकर की युजवेंद्र की तारीफ
Video viral: लड़की मेट्रो में भुला बैठी अपनी मर्यादा, अंकल के साथ ही सबके सामने करने लगी....शर्म के मारे....अब वीडियो हो गया....
Maruti Suzuki Alto 800: A Budget-Friendly City Car That Delivers on Economy and Reliability
उर्वशी रौतेला के 'मंदिर' वाले बयान से मचा बवाल, बद्रीनाथ के पंडितों ने की कड़ी निंदा
फेसबुक, एक्स, इंस्टा ने नहीं सुनी नेपाल सरकार की बात, अब प्रतिबंध लगाने की तैयारी