जयपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । ब्रज की तरह ही छोटीकाशी जयपुर भी इन दिनों श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों में रंगी हुई है। कृष्ण जन्मभूमि मथुरा और वृंदावन की तरह यहां भी उल्लास और उमंग के साथ कृष्ण भक्ति की लहरें हिलोरे मार रही हैं।
जयपुर के सभी प्रमुख कृष्ण मंदिरों में सजावट और भजन-कीर्तन के कार्यक्रम चरम पर हैं। जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर भव्य सजावट के साथ तैयार है, जहां लाखों भक्तों के उमड़ने की संभावना को देखते हुए व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा रही हैं। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी, पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी, इस्कॉन टेंपल, अक्षय पात्र सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तों का उत्साह चरम पर है।
इस बार कान्हा के जन्मोत्सव को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मंदिरों में विशेष पुष्प और विद्युत सजावट की जा रही है। 16 अगस्त की रात 12 बजे जैसे ही लाला का अवतरण होगा, मंदिरों में शंखनाद, घंटानाद और “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष गूंज उठेंगे।
जयपुर के सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। अनुमान है कि जन्माष्टमी पर्व पर लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचेंगे। मुख्य आयोजन 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव होगा, जबकि 17 अगस्त को नंदोत्सव की धूम रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
क्यों हैं अमरूद की पत्तियां इतनी खास? बीमारियों कोˈ दूर भगाने वाले कमाल के फायदे जानें
महान संत रामकृष्ण परमहंस को मुख्यमंत्री सरमा ने दी श्रद्धांजलि
असम सीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
मिनी बस और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 11 लोग घायल
छोटी काशी हुई कृष्णमय: गूंज रहा है कृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास