Top News
Next Story
Newszop

नेपाल में भी छठ महापर्व की रौनक, घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया

Send Push

काठमांडू, 07 नवंबर . लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नेपाल की राजधानी काठमांडू सहित तराई मधेश के सभी जिलों में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. छठ महापर्व को लेकर नेपाल सरकार की तरफ से एक दिन का और मधेश, कोशी, लुंबिनी तथा सुदूर पश्चिम प्रदेश की सरकारों ने दो दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.

सूर्य उपासना के इस पर्व को लेकर सिर्फ मिथिला क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि अब पहाड़ी समुदाय में भी श्रद्धा और भक्ति दिख रही है. काठमांडू में करीब एक दर्जन से अधिक घाटों का निर्माण सरकार की तरफ से किया गया है, जहां हजारों श्रद्धालु छठ महापर्व के लिए एकत्रित हो रहे हैं. राजधानी के कमलपोखरी, रानीपोखरी, गौरीघाट, बागमती, नख्खु खोला, धोबी खोला घाट पर छठ पर्व के लिए घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां काठमांडू महानगरपालिका और संस्कृति मंत्रालय की तरफ से घाटों की सजावट की गई है. काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने खुद सभी घाटों के निर्माण से लेकर उनकी सजावट का जायजा लिया.

काठमांडू के अलावा नेपाल के बीरगंज, जनकपुर, विराटनगर, भैरहवा, लुंबिनी, नेपालगंज, पोखरा, राजविराज, इनरवा, लहान में छठ पर्व भव्य रूप से मनाया जा रहा है. इन सभी स्थानों पर छठ पर्व के लिए घाटों को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. छठ पर्व पर नेपाल के राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अधिकांश मंत्री, सुरक्षा बलों के प्रमुख अधिकारी, उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी छठ घाट पर पहुंच कर सूर्य उपासना के इस पर्व पर दूध का अर्घ्य देते हैं. सिर्फ संध्या घाट पर ही नहीं, बल्कि अगले दिन सुबह का अर्घ्य देने के लिए राष्ट्रपति हर वर्ष कई घाटों पर पहुंचते हैं.

—————

/ पंकज दास

Loving Newspoint? Download the app now