– लोक निर्माण विभाग मंत्री ने हर्रई में जल गंगा संवर्धन अभियान में की सहभागिता
छिन्दवाडा, 04 अप्रैल . प्रदेश शासन द्वारा जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 30 मार्च 2025 से शुरू हुए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियाँ जारी हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले के विकासखंड हर्रई के राबराखुर्द डैम के पुनर्निर्माण कार्य में सहभागिता की. उन्होंने जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए आमसभा को संबोधित किया और स्थानीय नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया.
सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जल जीवन का आधार है और हमारे पूर्वजों ने जल को संरक्षित करने की परंपरा को कायम रखा था. अब यह हमारा कर्तव्य है कि हम जल को सहेजने के लिए किस प्रकार प्रयास करते हैं. उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने गाँवों और कस्बों में जल संरक्षण की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हों और तालाबों, नदियों, झीलों, कुओं एवं अन्य जल स्रोतों को साफ रखने तथा पुनर्भरण करने में योगदान दें.
इस अवसर पर छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि जल ही जीवन है और इसके बिना हम कुछ भी नहीं. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अभियान को सिर्फ सरकारी योजना न मानें, बल्कि इसे एक जन आंदोलन का रूप दें.
विधायक कमलेश प्रताप शाह ने इस अवसर पर कहा कि जल संकट से निपटने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और आम जनता को मिलकर कार्य करना होगा. अगर आज जल संरक्षण के प्रयास नहीं किए गए, तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप 30 मार्च 2025 से पूरे मध्यप्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू किया गया है, जो 30 जून 2025 तक चलेगा. इस अभियान के तहत प्रदेशभर में नदियों, तालाबों, कुओं और अन्य जल स्रोतों की सफाई, गहरीकरण एवं पुनर्भरण के कार्य किए जा रहे हैं. सरकार का उद्देश्य है कि गर्मी के मौसम में जल संकट को कम किया जाए और वर्षा जल के अधिकतम संग्रहण की व्यवस्था की जाए.
तोमर
You may also like
क्या वनीला फ्लेवर में छिपा है ऊदबिलाव का रहस्य?
पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने किया वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाने का एलान, 51 साल तक के कार्यकर्ताओं को मिलेगा 50% प्रतिनिधित्व
फटी एड़ियों को रातो-रात ठीक करे ये तरीका। Crack Heels Remedies
मप्रः मुख्यमंत्री आज रतलाम में वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के अधिवेशन में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश में 57 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया, सरकार की कार्रवाई की तैयारी