मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘द फेमिली मैन 3’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, और इसे देखकर दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है. करीब 2 मिनट 49 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रूप में मनोज बाजपेयी अपने पुराने अंदाज में लौटे हैं, लेकिन इस बार हालात और भी ज्यादा गंभीर नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर की शुरुआत श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) के अपने बच्चों को अपने पेशे के बारे में बताते हुए होती है, एक पिता की चिंता और एक एजेंट की जिम्मेदारी के बीच झूलता किरदार. लेकिन जल्द ही कहानी एक खतरनाक मोड़ लेती है जब सामने आता है जयदीप अहलावत का किरदार, जो इस सीजन का नया विलेन है. जयदीप के तीखे संवाद और उनकी उपस्थिति ने दर्शकों को तुरंत आकर्षित किया है, और ट्रेलर में वे मनोज पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. सीरीज में निमृत कौर की एंट्री ने उत्सुकता और बढ़ा दी है. उनका किरदार रहस्यमय है, ट्रेलर में उन्हें कम दिखाया गया है, लेकिन हर सीन में उनकी मौजूदगी एक सस्पेंस पैदा करती है.
राज और डीके के निर्देशन में बनी यह सीरीज डी2आर फिल्म्स के बैनर तले तैयार की गई है. इसका ग्लोबल प्रीमियर 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा. पहले दो सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद ‘द फैमिली मैन 3’ दर्शकों के लिए एक और रोमांचक अनुभव लेकर आने वाली है, जहां एक आम आदमी, जो एक जासूस भी है, देश और परिवार दोनों के बीच अपनी जिम्मेदारियों का संतुलन साधने की कोशिश करता है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like

कबतक बचेगा एशिया कप का चोर मोहसिन नकवी... ICC का बड़ा फैसला, ऐसे मिलेगी टीम इंडिया को ट्रॉफी

सरहद पार से 'ड्रोन' अटैक! भारत-पाक सीमा पर 2.5 करोड़ का 'जहर' बरामद, BSF का सर्च जारी

ग्रो के आईपीओ पर टूटे निवेशक, 18 गुना सब्सक्रिप्शन लेकिन घट गया GMP

Delhi News: राव कोचिंग सेंटर हादसे मामले में LG का बड़ा फैसला, दो अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने की दी मंजूरी

छत्तीसगढ़ में उदंती एरिया कमेटी के 37 लाख रुपये के इनामी 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण





