जयपुर, 3 जुलाई — भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल समेत चार आरोपितों के खिलाफ रिश्वत मांगने के गंभीर मामले में विशेष भ्रष्टाचार अदालत (एसीबी कोर्ट) में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। यह मामला विधानसभा में दर्ज प्रश्नों को हटवाने के बदले करोड़ों की रिश्वत मांगने से जुड़ा है।
एसीबी की ओर से पेश चार्जशीट में विधायक पटेल पर लोक सेवक होते हुए पद का दुरुपयोग कर अनुचित लाभ लेने का आरोप लगाया गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। विधायक के साथ उनके चचेरे भाई विजय कुमार पटेल, लक्ष्मण सिंह मीणा और जगराम मीणा को भी इस मामले में सह-आरोपी बनाया गया है। वहीं, विधायक के निजी सहायक (PA) रोहित और दो अन्य की भूमिका की जांच अभी लंबित है।
विशेष लोक अभियोजक शालिनी गौतम के अनुसार, जांच में यह स्पष्ट हुआ कि विधायक जयकृष्ण पटेल ने करौली जिले की खानों से जुड़ी शिकायतों पर विधानसभा में प्रश्न लगाकर उन्हें हटवाने के बदले 2.5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसमें पहली किश्त के रूप में 20 लाख रुपये की रकम बिचौलियों के माध्यम से प्राप्त की गई।
यह मामला उस वक्त सामने आया जब परिवादी रविन्द्र कुमार और उनके भाई सुमंत ने 4 अप्रैल 2025 को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप था कि विधायक पटेल विधानसभा में प्रश्न लगाकर उन्हें डराने-धमकाने के साथ-साथ पैसों की मांग कर रहे हैं। आरोप था कि उन्होंने उनकी खदानों पर अनियमित खनन का झूठा आरोप लगाते हुए प्रश्न दायर किया और फिर उसे हटवाने के बदले रिश्वत की मांग की। जबकि शिकायतकर्ताओं के अनुसार वे खनन कार्य पूरी तरह नियमानुसार कर रहे थे।
शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने सत्यापन कर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया और 4 मई को विधायक जयकृष्ण पटेल व विजय पटेल को गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन, 5 मई को लक्ष्मण मीणा और जगराम मीणा को भी हिरासत में लिया गया। इस दौरान विधायक का पीए रोहित फरार हो गया, जिसकी तलाश अब भी जारी है।
Bhupendra Singh Chundawat
Bhupendra Singh Chundawat is a seasoned technology journalist with over 22 years of experience in the media industry. He specializes in covering the global technology landscape, with a deep focus on manufacturing trends and the geopolitical impact on tech companies. Currently serving as the Editor at Udaipur Kiran, his insights are shaped by decades of hands-on reporting and editorial leadership in the fast-evolving world of technology.
udaipurkiran.com/
रिश्वतखोरी के मामले में विधायक जयकृष्ण पटेल समेत चार पर आरोप पत्र दाखिल, विधानसभा प्रश्न हटाने के एवज में मांगे थे 2.5 करोड़
You may also like
दुनिया का ऐसा अनोखा और चमत्कारी मंदिर जो टिका हैं 1500 खंभों पर, यहां जानिए इसके निर्माण की अद्भुत कहानी
महिला वॉशरूम में लगाया हिडेन कैमरा, बनाया अश्लील वीडियो और फिर किया ब्लेकमेल, इन्फोसिस का कर्मचारी गिरफ्तार
आज का धनु राशिफल, 4 जुलाई 2025 : प्रॉपर्टी खरीदते वक्त बरतें सावधानी, जल्दबाजी में न लें निर्णय
आज का वृश्चिक राशि का राशिफल 4 जुलाई 2025 : वरिष्ठों की बात मानने से आपको प्रमोशन मिल सकता है, फायदे के योग हैं
आज का कन्या राशि का राशिफल 4 जुलाई 2025 : किसी के बहकावे में आकर कोई फैसला न लें, अपने दिमाग से काम लें