– Chief Minister डॉ. यादव ने अभिनेता सतीश शाह के निधन पर व्यक्त किया शोक
भोपाल, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने Saturday को Indian सिनेमा जगत और टीवी के प्रख्यात अभिनेता सतीश शाह के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि सतीश शाह ने कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन अभिनय से Indian सिनेमा और टीवी जगत में एक खास मुकाम बनाया. उनके चेहरे पर हर समय मुस्कान दिखाई देती थी.
Chief Minister डॉ. यादव ने Saturday को सोशल मीडिया के माध्यम से जारी संदेश में दिवंगत सतीश शाह की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजन और प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. गौरतलब है कि सतीश शाह ने साराभाई वर्सेस साराभाई, जाने भी दो यारो, मैं हूं ना, कल हो ना हो, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और ओम शांति ओम जैसी कई सफल फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

छत्तीसगढ़ : 21 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पुनर्वास नीति की तारीफ की

क्या गोविंदा के बेटे यशवर्धन और अहान पांडे की तुलना सही है? टीना आहूजा ने दी प्रतिक्रिया!

क्या आपको पता है 'रा.वन' की कहानी का असली प्रेरणा क्या था? जानें अनुभव सिन्हा की जुबानी!

मां का प्रेमी 'काली गोली' देता, फिर करता गंदा काम, फिर एक दिन…!

ली छ्यांग ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ वार्ता की





