मुरादाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . President शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित व चित्रगुप्त इंटर कालेज मुरादाबाद के पूर्व प्रधानाचार्य मेजर डा. देवेंद्र सिंह का मंगलवार को निधन हो गया. मेजर देवेंद्र सिंह लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन की सूचना पर शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. स्व. डा. देवेंद्र का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा.
मुरादाबाद के बुद्धि विहार निवासी डा. देवेंद्र सिंह मूल रूप से पपसरा जिला अमरोहा के रहने वाले थे. 24 दिसम्बर, 1950 को जन्मे देवेंद्र सिंह परास्नातक की पढ़ाई के लिए मुरादाबाद आए थे और यहां से एमए और पीएचडी की डिग्री हासिल की. 1975 में कृषक उपकारक इंटर कॉलेज सदरपुर मतलबपुर में शिक्षक के रूप में सेवाएं देनी शुरू कीं. 1980 से 1996 तक भूगोल प्रवक्ता के पद पर मदनस्वरूप इंटर कॉलेज हरियाना मुरादाबाद में तैनात रहे. 1996 में आयोग की ओर से उन्हें चित्रगुप्त इंटर कालेज मुरादाबाद का प्रधानाचार्य बनाया गया.
शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें 2010 में President प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने President पुरस्कार से भी नवाजा था. मेजर डॉ देवेंद्र सिंह माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता थे. कुछ वर्ष पूर्व उनकी पत्नी का निधन हो गया था. उनकी विवाहित बेटी डॉ. नीलाक्षी सिंह कनाडा रहती है. पिता के निधन का समाचार मिलते ही वह कनाडा से मुरादाबाद के लिए फ्लाइट से निकल चुकीं हैं.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
'टीम इंडिया में क्या कर रहा ये खिलाड़ी', आर अश्विन ने टीम सेलेक्टर्स का लगाई क्लास, सेलेक्शन पर उठाए गंभीर सवाल
चेन्नई के जलाशयों में बढ़ता जलस्तर : बारिश से पेयजल आपूर्ति की उम्मीदें मजबूत
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती : पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि, उनके विचारों को बताया प्रेरणादायी
बिहार चुनाव: 'NDA में कुछ भी ठीक नहीं है', उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान से खलबली, सीट बंटवारे को लेकर घमासान
ICAR UG काउंसलिंग 2025: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियाँ