जींद, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . सीआईए स्टाफ नरवाना टीम ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. Saturday को जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना प्रभारी एसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि दो मई 2022 को सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि चार संदिग्ध गांव पीपलथा निवासी राजेंद्र के घर पर छुपे हुए हैं. जो किसी बड़ी लूट व डकैती की वारदात को अंजाम देकर आए हैं.
जब सीआईए नरवाना की टीम उनको पकडऩे के लिए पीपलथा पहुंची तो बस्ती के करीब 30-35 व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें सीआईए नरवाना वा थाना गढ़ी के कई पुलिस कर्मचारी घायल हो गए थे.
जिस पर आरोपितों के खिलाफ गढ़ी थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस इस मामले में 24 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि कुछ फरार थे. ऐसे में गिरफ्तार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए स्टाफ नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह की टीम ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाए हुए हैं. सूचना मिली कि इस मामले में वांछित आरोपित गांव पीपलथा निवासी मुख्त्यारो अपने किसी जानकार के पास मिलने के लिए पीपलथा आई हुई है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्तयारो को गिरफ्तार कर लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like

मीट एट आगरा ट्रेड फेयर: पेड़-पौधों की छाल से बन रहे जूते-चप्पल, फुटवियर में बढ़ा 'इको फ्रेंडली' ट्रेंड

विकसित भारत-विकसित राजस्थान की यात्रा में जेपीएमआईए निभाएगा अहम भूमिका

शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जरूरी: शरद सिंह

बुंदेलखंड के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों के पर्यटन विकास को रफ्तार देगी वंदे भारत : आर के सिंह पटेल

Bihar: 'का हाल बा'... एयरपोर्ट पर खेसारी लाल यादव ने किया मनोज तिवारी का चरण स्पर्श, बीजेपी नेता ने गले से लगाया





