जम्मू, 13 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट रतन लाल गुप्ता ने कहा है कि उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने चुनावी वादों को तेजी से लागू कर युवाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता दिखाई है. यह टिप्पणी उन्होंने शेर-ए-कश्मीर भवन, जम्मू में यूथ नेशनल कॉन्फ्रेंस (वाईएनसी) की बैठक को संबोधित करते हुए की. बैठक की अध्यक्षता वाईएनसी के प्रांतीय अध्यक्ष तेजिंदर पाल सिंह अमन ने की.
रतन लाल गुप्ता ने भाजपा सरकार पर युवाओं की उपेक्षा और बेरोजगारी व अपराध दर में वृद्धि का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उमर सरकार ने 1 लाख सरकारी नौकरियों को फास्ट-ट्रैक भर्ती प्रक्रिया से भरने की शुरुआत की है और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं. उन्होंने ड्रग्स के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए हर जिले में पुनर्वास केंद्र खोलने की मांग की. साथ ही उमर सरकार की प्रमुख जन-हितैषी योजनाओं का जिक्र किया, जैसे महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा, एएवाई परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, राशन कोटा में बढ़ोतरी और विवाह सहायता में वृद्धि.
सभा में पूर्व मंत्री बाबू रामपाल, विधायक सज्जाद शाहीन, प्रांतीय सचिव शेख बशीर अहमद और अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में वाईएनसी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने हेतु नए पदाधिकारियों की नियुक्तियां भी की गईं.
/ राहुल शर्मा
You may also like
अमेरिकी हवाई हमलों के एक महीने में यमन में 123 नागरिकों की मौत, हूती नियंत्रित स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
भारत-उज्बेकिस्तान की सेनाएं करेंगी आतंकवाद विरोधी अभियानों का संयुक्त अभ्यास
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
Rajasthan: खाचरियावास के आवास पर ED की कार्रवाई से कोई अचंभा नहीं, कांग्रेस नेताओं को किया जा रहा टारगेट
बंगाल हिंसा पर सीएम योगी की दो टूक, 'दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले'