पानीपत, 16 अप्रैल . हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ साइक्लोथॉन-2.0 साईकिल यात्रा ने बुधवार को पानीपत जिले में प्रवेश किया. जहां पर हलदाना बोर्डर पर संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल के परिसर में समालखा के विधायक मनमोहन भड़ाना ने इस इस साईकिल रैली का स्वागत किया. साइक्लोथॉन साईकिल यात्रा का स्वागत करते हुए विधायक मनमोहन भड़ाना ने कहा कि जिस तरह से नशा मुक्ति की मुहिम को सभी का समर्थन मिल रहा है यह नशा मुक्त समाज देश की समृद्धि व विकास का आधार बनेगा. मुख्यमंत्री की इस पहल को आमजन का सीधे तौर पर प्यार मिल रहा है.
मनमोहन भड़ाना ने कहा कि देश की तरक्की व समृद्धि सुनिश्चित करनी है तो युवाओं को नशे की आदतों से दूर रहकर जीवन में आगे बढऩा होगा. नशे को जीवन से त्यागकर स्वस्थ्य और सुखी जीवन की कल्पना करनी होगी क्योंकि यह जीवन की तरक्की में सबसे बड़ी बाधा है. विधायक मनमोहन भड़ाना ने साइक्लोथॉन के टीम लीडर अशोक कुमार के समक्ष लोटे में नमक डाला और इस मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील की.
भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ïट ने भी साइक्लोथॉन में चल रहे सैक्ड़ों युवाओं और उनकी अगुवाई कर रहे उपनिरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा व उनकी टीम के सदस्यों का फूलों की वर्षा कर स्वागत और अभिनन्दन किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से युवा साइक्लोथॉन में भाग ले रहे हैं. यह यात्रा जोश और उमंग से भरी हुई है और हरियाणा प्रदेश अब नशा मुक्ति की दिशा में आगे कदम बढ़ा रहा है.
उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि यह यात्रा पानीपत जिला में पहुंच चुकी है जिसका ठहराव पानीपत पुलिस लाईन में किया गया है. 17 अप्रैल को जिला सचिवालय परिसर से प्रात: 7.30 बजे इस साइक्लोथॉन रैली को प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा हरी झण्डी दिखाकर करनाल जिला के लिए रवाना करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज करेंगे. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, पानीपत एसडीएम ब्रहमप्रकाश, समालखा एसडीएम अमित कुमार, डीएसपी ट्रेफिक सुरेश सैनी, समालखा डीएसपी नरेन्द्र सिंह, संत निरंकारी मिशन के वेद प्रकाश बत्रा, संजय सैनी और अरविन्द डावर, राहगिरी टीम से संदीप जिंदल इत्यादि मौजूद रहे.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
सोने की बढ़त के मुकाबले चांदी में गिरावट: कच्चे तेल की कीमत 3% बढ़कर 68 डॉलर के पार
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 3.40 लाख टन तुअर दाल की खरीद पूरी हुई
Fact Check: क्या Area 51 में पकड़ा गया एलियन? पड़ताल में वीडियो निकला फिल्म का हिस्सा
जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया में परेशानी दूर करने के लिए विशेष निर्देश जारी
उत्तर प्रदेश में महिला की हत्या: पति और भाइयों पर आरोप