यमुनानगर, 5 अप्रैल . बीमारी से परेशान सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार बीएनएस 174 के तहत कार्यवाही की गई. मृतक की पहचान हरजीत सिंह (58) नानकपुरा, फर्कपुर के रूप में हुई.
शनिवार को मृतक के बड़े भाई हरचरण सिंह ने बताया कि हरजीत सिंह रात को खाना खाने के बाद घर से घूमने निकला और जब वह रात को दो घंटे तक वापस नहीं आया तो हम सभी उसे खोजने निकले. तभी सोशल मीडिया के ग्रुप में इस घटना की जानकारी मिली कि हरजीत सिंह का हेमकुंट एक्सप्रेस गाड़ी से हादसा हो गया है . हम तुरंत मौके पर पहुंचे तो पुलिस शव को ले जा चुकी थी. हरजीत सिंह जगाधरी रेलवे कारखाना की वैगन शॉप में वेल्डर का काम करता था और 2023 में उसने स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले ली थी. उसकी दो विवाहित बेटियां और एक बेटा है. वह रिटायर होने के बाद बीमार रहता था . राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
दरोगा अक्सर आता था मसाज करवाने, फिर अंदर जाकर ऐसे मिटता था अपनी थकान, स्पा मालकिन ने खोल दी सारी पोल ⁃⁃
अजमेर में फिर पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक! अवैध बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुसा, अब तक पुलिस ने इतने लोगों को किया गिरफ्तार
इंसानियत : कुत्ते को लगी थी जोर की प्यास, पुलिसवाले ने फिर जो किया उसने सबका दिल जीत लिया ⁃⁃
शादी की सालगिरह पर पत्नी को दिया नकली सोने का हार, पुलिस ने की पूछताछ
72 वर्षीय महिला का शौचालय में जीवन: एक दर्दनाक कहानी