Top News
Next Story
Newszop

औरंगजेब ने देश को लूटा और आलमगीर ने झारखंड को लूट लिया : योगी आदित्यनाथ

Send Push

image

कोडरमा (झारखंड), 5 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोडरमा जिले के डोमचांच में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. योगी ने मुगल शासक औरंगजेब का जिक्र करते हुए जेल में बंद कांग्रेस नेता आलमगीर आलम पर हमला किया. उन्होंने कहा कि एक औरंगजेब था, जिसने देश को लूटा, एक आलमगीर है, जिसने झारखंड को लूट लिया. उनके घर से नोटों की गड्डी मिली थी.

योगी ने कहा कि भाजपा देश की सुरक्षा की गारंटी है. देश के स्वाभिमान की गारंटी है. युवाओं के रोजगार की गारंटी है. महिलाओं के लिए सम्मान और स्वालंबन की गारंटी है. विरासत और विकास के समंवय की गारंटी भी है. जब कांग्रेस के लोग सत्ता में थे तब अयोध्या में दुर्व्यवस्थाएं थीं. राम मंदिर का निर्माण ना हो इसके लिए उनके द्वारा रोड़े अटकाए जाते थे. अयोध्या में अब 500 वर्षों के बाद भव्य दीपोत्सव मनाया गया. हर भारतवासी के लिए इससे ज्यादा सम्मान और क्या हो सकता है. उन्होंने झारखंड के लोगों ने चुनाव के बाद अयोध्या जाने की गुजारिश की.

योगी ने कहा कि 2017 के बाद यूपी में बुलडोजर चलवाना शुरू किया, उसके बाद से कुछ जेल में हैं और कुछ का राम नाम सत्य हो गया. यूपी से माफिया का सफाया हो गया है. यूपी से सब माफिया गायब हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाता है वैसे ही अब यूपी में माफिया गायब हो गए हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी झामुमो पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि जेएमएम वाले सरकारी नौकरी नहीं दे पा रहे है. भर्ती नहीं करवा पा रहे हैं लेकिन 5 साल में 5 लाख रोजगार देंगे हम.

योगी ने कहा कि भाजपा देश में सुरक्षा की गारंटी देती है. देश की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते है. आज चीन की सेनाएं पीछे हट रही हैं. पाकिस्तान भारत का नाम सुनकर कांपता है. पाकिस्तान यूएन में कहता है, भारत हमला कर सकता है. सरकार ऐसी ही होनी चाहिए, जिससे दुश्मन डरे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर की समस्या का समाधान किया है. योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से विकास होगा. जहां भाजपा की सरकारें वहां विकास हुआ. भाजपा ने विकास का एक मॉडल दिया. कांग्रेस सत्ता में रही देश में कुछ नहीं किया. गरीबों के लिए ईमानदारी से योजना नहीं चलाई. भाजपा ने आस्था, विरासत का सम्मान किया है.

योगी ने कहा कि यह शहीदों की पावन धरा है. मैं पावन धरा को प्रणाम करने पहुंचा हूं. आज से छठ पर्व शुरू होने जा रहा है. छठ माई आप सबके जीवन में खुशहाली लायें. इसकी भी कामना करता हूं. उन्होंने लोगों से हाथ उठवाकर कोडरमा में भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव और बरकट्ठा से अमित यादव को वोट देने की अपील की.

सभा को कोडरमा सांसद और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा प्रत्याशी और विधायक डॉ नीरा यादव, बरकट्ठा के अमित यादव ने भी सम्बोधित किया. इसके पूर्व कार्यक्रम को रामचंद्र सिंह, डॉ नरेश पंडित, प्रदीप केडिया, रवि मोदी, अम्बिका सिंह, श्यामसुंदर सिंघानिया, महेंद्र वर्मा, सत्यनारायण यादव, आत्मानंद पांडेय ने भी सम्बोधित किया. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप जोशी जबकि संचालन महामंत्री शिवेंद्र नारायण ने किया.

—————

समीर

Loving Newspoint? Download the app now