जोधपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । भैरू बाग पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ से साध्वी अर्चितगुणाश्री एवं साध्वी अर्पितगुणाश्री के सानिध्य में चैत्य परिपाटी एवं तपस्वियों की शोभा यात्रा बैंड बाजों एवं आकर्षक सजे परमात्मा के शाही रथ के साथ हर्षोल्लास से निकाली गई।
तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन एवं सचिव जगदीश गांधी ने बताया कि चैत्य परिपाटी भैरू बाग से जलजोग चौराहा स्थित श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर पहुंची। जहां देव दर्शन एवं चैत्य वंदन कर पुन: सकल संघ के साथ भैरू बाग तीर्थ पर पहुंची। तीर्थ के अध्यक्ष गणेश भंडारी एवं सह सचिव सुनील सिंघवी ने बताया कि तीर्थ में पर्व पर्युषण की आराधना के पश्चात संघ स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया। इस दौरान संघ की ओर से तपस्वियों का बहुमान भी किया गया। उपाध्यक्ष आदेश्वर कोचर एवं प्रदीप खिंवसरा ने बताया कि शाम को ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक दी गई प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर ललित सुन्देशा, मांगीलाल वडेरा, सुरेश सिंघवी, कैलाश मोहनोत, महेंद्र भंडारी, कैलाश मेहता, अशोक पगारिया, एकांश भंसाली, महिपाल जैन, गौतम सिंघवी, सुपार्श्व भंसाली एवं प्रकाश मेहता सहित कई जैन समाज के बंधु उपस्थित थे।
वहीं श्री मुहताजी मंदिर प्रांगण से रविवार को चैत्य परिपाटी का वरघोड़ा सैकड़ों भक्तजनों की मौजूदगी में बाजे-गाजे और उत्साहपूर्ण धूमधाम के साथ रवाना हुआ। यह धार्मिक शोभायात्रा जब शिप हाउस स्थित श्री शीतलनाथ भगवान मंदिर की ओर अग्रसर हुई, तभी मानो प्रकृति भी श्रद्धालुओं की भक्ति में सहभागी बन गई और इंद्रदेव ने जमकर वर्षा की और प्रभु का पावन पक्षाल किया। इस अवसर पर वल्लभ संप्रदाय से जुड़ी साध्वी श्रीमाताजी महाराज की शिष्या साध्वी पीयूषपूर्णा श्रीजी महाराज, साध्वी प्रशांतपूर्णा महाराज, साध्वी नमनपूर्णा महाराज, साध्वी नयनपूर्णा महाराज और साध्वी अनंतपूर्णा महाराज सहित संतवृंद ने मार्गदर्शन प्रदान किया। पूरे रास्ते श्रद्धालु परमात्मा प्रभु के जयघोष से वातावरण को गुंजायमान करते रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
राजस्थान में पोते द्वारा दादा की हत्या का चौंकाने वाला मामला
एशिया कप 2025: टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी और मुकाबलों का कार्यक्रम
उम्र से संबंधित मोतियाबिंद: लक्षण, कारण और उपचार
Pathum Nissanka ने तोड़ा Tillakaratne Dilshan का रिकॉर्ड, बने श्रीलंका के तीसरे सबसे बड़े टी20 रन स्कोरर
Bihar Band Today: आज दोपहर तक सत्ताधारी पार्टी का बिहार बंद, क्या रहेगा चालू और किस पर पड़े असर, देखें