Next Story
Newszop

सुनीत बने कांग्रेस के कनेक्ट सेंटर के प्रदेश प्रभारी

Send Push

रांची, 12 अप्रैल . झारखंड के

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सुनीत शर्मा को राज्य स्तरीय कनेक्ट सेंटर (साथी केंद्र) का प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने शनिवार को बताया कि राज्य के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करने तथा राष्ट्रीय नेतृत्व तक संगठन की जानकारी को पहुंचाने के लिए कनेक्ट केंद्र की स्थापना झारखंड में केंद्रीय नेतृत्व ने की है.

उन्हाेंने बताया कि कनेक्ट सेंटर के सफल संचालन के लिए राज्य के प्रभारी की ओर से सेंटर का संचालन करने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारी को सहयोग किया जाएगा. कनेक्ट सेंटर से जहां एक ओर कार्यकर्ता सीधा केंद्रीय नेतृत्व से जुड़ेंगे, वहीं केंद्रीय नेतृत्व भी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से जरूरी सूचनाओं और जानकारी प्राप्त कर उसी अनुसार कार्यक्रम तय कर कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करेगी. उन्होंने कहा कि कनेक्ट सेंटर के जरिए कार्यकर्ता सीधे संगठन को लेकर अपनी बातों को रख सकेंगे और अपनी भावनाओं से नेतृत्व को अवगत करा सकेंगे.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now